बीजिंग: चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का प्रकोप वैश्विक स्तर पर 71,000 से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बीमारी का नाम कोविड-19 रखा है. सोमवार तक प्रत्येक देश की सरकार के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार संक्रमण के नवीनतम आंकड़े इस तरह हैं- चीन के मुख्य भूभाग में 70,548 मामलों में 1,770 मौतें. हांगकांग में 58 मामले, 1 मौत. मकाऊ में 10 मामले. जापान में 519 मामले, जिसमें योकोहामा में एक क्रूज जहाज के 454 मामले शामिल हैं, 1 मौत.
सिंगापुर में 77 मामले. थाईलैंड में 35 मामले. दक्षिण कोरिया में 30 मामले. मलेशिया में 22 मामले. ताइवान में 22 मामले, 1 मौत. वियतनाम में 16 मामले. जर्मनी में 16 मामले. संयुक्त राज्य अमेरिका में 15 मामले, चीन में एक अमेरिकी नागरिक की मौत हुई है.
ऑस्ट्रेलिया में 14 मामले. फ्रांस में 12 मामले, 1 मौत. ब्रिटेन में 9 मामले. संयुक्त अरब अमीरात में 9 मामले. कनाडा में 8 मामले. फिलीपींस में 3 मामले, 1 मौत. भारत में 3 मामले. इटली में 3 मामले. रूस में 2 मामले. स्पेन में 2 मामले. बेल्जियम, नेपाल, श्रीलंका, स्वीडन, कंबोडिया, फिनलैंड और मिस्र में 1-1 मामला.