Corona Cases In China: चीन में कोरोना विस्फोट से वहां हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच ब्लूमबर्ग न्यूज और फाइनेंशियल टाइम्स ने शुक्रवार (23 दिसंबर) को बताया कि देश के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुमान के अनुसार, दिसंबर के पहले 20 दिनों में चीन (China) में लगभग 250 मिलियन लोग कोरोना से संक्रमित हुए होंगे. अगर अनुमान सही है तो चीन के 1.4 बिलियन लोगों का यह लगभग 18 फीसदी हिस्सा है. साथ ही यह आंकड़ा विश्व स्तर पर अब तक के सबसे बड़े कोविड-19 प्रकोप का प्रतिनिधित्व करेगा.


बता दें कि ये आंकड़े बुधवार (21 दिसंबर) को चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) की एक आंतरिक बैठक के दौरान पेश किए गए थे. जिनमें मामले से परिचित या चर्चा में शामिल स्रोतों का हवाला दिया गया था. एनएचसी की इस बैठक के सारांश में कहा गया है कि नए प्रकोप से प्रभावित मरीजों के इलाज में देरी हुई है. 


रिपोर्ट में हुए कई खुलासे


दरअसल, चीनी सोशल मीडिया पर शुक्रवार को कथित तौर पर एनएचसी मीटिंग नोट्स की एक कॉपी प्रसारित की गई, जिसे सीएनएन ने देखा. हालांकि, दस्तावेज की प्रामाणिकता सत्यापित नहीं की गई और एनएचसी ने इसपर कमेंट के अनुरोध पर तुरंत जवाब नहीं दिया. फाइनेंशियल टाइम्स और ब्लूमबर्ग दोनों ने प्रकोप को संभालने के तरीके के बारे में अधिकारियों की गई चर्चाओं को विस्तार से प्रस्तुत किया. दोनों रिपोर्टों में अनुमान लगाया गया कि अकेले मंगलवार (19 दिसंबर) को पूरे चीन में 37 मीलियन लोग कोविड-19 से संक्रमित थे. हालांकि, इसके विपरीत उस दिन केवल 3094 नए संक्रमणों की आधिकारिक संख्या रिपोर्ट की गई थी.  


चीन ने छिपाए कोविड मामले


द फाइनेंशियल टाइम्स ने कहा कि चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के डिप्टी डायरेक्टर सन यांग ने मामले से परिचित दो लोगों का हवाला देते हुए बंद दरवाजे की ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियों को आंकड़े पेश किए. फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, सन ने बताया कि चीन में कोविड के प्रसार की दर अभी भी बढ़ रही थी और अनुमान लगाया गया था कि बीजिंग और सिचुआन में आधी से ज्यादा आबादी पहले से ही संक्रमित थी. अनुमान दिसंबर की शुरुआत में चीन ने अपनी सख्त जीरो-कोविड पॉलिसी को अचानक खत्म करने का फैसले किया, जो लगभग तीन सालों से लागू थी. ये आकंड़े एनएचसी के सार्वजनिक आंकड़ों के विपरीत हैं, जिसमें दिसंबर के पहले बीस दिनों में केवल 62,592 कोविड मामलों की सूचना दी गई थी.


टेस्टिंग और वैक्सीन में ढिलाई 


चीन में लोग भी अब कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं और सकारात्मक परिणामों की रिपोर्ट करने के लिए बाध्य नहीं हैं. आधिकारिक तौर पर, चीन ने इस महीने केवल आठ कोविड मौतों की सूचना दी है. वायरस के तेजी से प्रसार और बुजुर्गों के बीच अपेक्षाकृत कम वैक्सीन बूस्टर दरों को देखते हुए एक आश्चर्यजनक रूप से कम आंकड़ा है. NHC की ओर से 14 दिसंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार, चीन में 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के केवल 42.3 फीसदी लोगों को टीके की तीसरी खुराक मिली है. 


इसे भी पढ़ेंः-


Modi Cabinet Decisions: OROP स्कीम में जोड़े गए 5 लाख और नाम, 81 करोड़ गरीबों को अगले एक साल तक मिलेगा मुफ्त अनाज