China Coronavirus Cases: चीन में कोरोना के BF.7 वेरिएंट ने हाहाकार मचाया हुआ है. बड़ी संख्या में लोग इस वेरिएंट से संक्रमित हो रहे हैं. चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) के लेटेस्ट अपडेट को देखें तो वहां एक दिन 3 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. एक दिन में 3.7 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जो अबतक का एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
चीन (China) ने इतनी बढ़ी तादाद में कोरोना संक्रमण मामले सामने आने के बाद बड़ा फैसला लिया है. चीन ने अब आने वाले दिनों में अपने नागरिकों को विदेशी कोरोना वैक्सीन देने का फैसला किया है. गौरतलब है कि चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के हटते ही वहां अचानक से कोरोना विस्फोट हो गया. चीन में रोजाना हजारों की संख्या में लोग कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गवा रहे हैं.
आखिरकार चीन ने अब कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है. इसके तहत चीन ने आने वाले दिनों में राजधानी बीजिंग (Beijing) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में फाइजर की कोविड दवा पैक्स्लोविड वितरित करेगी. चीन की सरकारी मीडिया ने सोमवार (26 दिसंबर) इस बात की जानकारी दी.
पहली विदेशी Covid दवा को मंजूरी
चीन के बीजिंग और शंघाई दो अहम शहर इस समय सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. इसकी वजह से वहां अस्पतालों और फार्मेसियों में दवाओं की कमी हो गई है. इन शहरों में कोरोना संक्रमित मरीजों को जरूरी दवाओं की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. चीन की सरकारी मीडिया ने बताया कि फाइजर की कोविड दवा पैक्स्लोविड को इन शहरों में बांटने का फैसला किया गया है.
बता दें कि पैक्सलोविड कोविड के इलाज के लिए एकमात्र विदेशी दवा है, जिसे चीन के नियामक द्वारा राष्ट्रव्यापी उपयोग के लिए मंजूरी दी गई है.
बुजुर्गों का टीकाकरण
चीन बुजुर्गों के बीच टीकाकरण दर को और बढ़ाने और गंभीर बीमारी के उच्च जोखिम वाले लोगों के बीच दूसरी खुराक को बढ़ावा देने का टारगेट लेकर चल रहा है. एपी की रिपोर्ट के अनुसार, बुज़ुर्गों में कई लोग कन्फ्यूज रहते हैं क्योंकि वे बुखार, रक्त के थक्कों और अन्य दुष्प्रभावों के परिणामों से चिंतित होते हैं.
चीन के स्वास्थ्य विभाग के अनुसान देश में इस महीने कोरोना से सिर्फ छह लोगों की मौत हुई है, जिससे बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5241 पहुंच गई. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हर दिन में देश में दस लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और संख्या दोगुनी होने की उम्मीद है. विशेषज्ञों ने 2023 के अंत तक चीन में दो मिलियन मौतों का अनुमान लगाया है.
इसे भी पढ़ेंः-