(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
China Coronavirus: चीन में 'कोरोना विस्फोट', एक दिन में दर्ज हुए रिकॉर्ड 32 हजार से अधिक मामले
China Coronavirus: चीन में कोरोना का कहर एक बार फिर देखने को मिल रहा है. तेजी से बढ़ते मामलों को देख कोरोना लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है.
China Coronavirus: चीन में कोराना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि बढ़ा दी गई है. रोजाना दर्ज हो रहे मामले 30 हजार के पार सामने आ रहे हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य ब्यूरो (National Bureau of Health) के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 32 हजार 943 नए मामले दर्ज हुए हैं जो अब तक के सबसे अधिक हैं. चीन में 20 नवंबर तक ये मामले 26 हजार तक थे.
बीजिंग (Beijing) के दक्षिण में एक शहर शिजियाझुआंग (Shijiazhuang) में कल से 303% अधिक 3,197 नए कोरोनो वायरस मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, बीजिंग में पिछले छह महीने में अब तक कोरोना से तीन मौत दर्ज हुई हैं. प्रशासन ने बीजिंग में लॉकडाउन के तहत कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. पार्क (Park) से लेकर कार्यालय भवनों (Office Buildings) समेत शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं. बीजिंग के सबसे अधिक आबादी वाले जिले में पूरी तरह लॉकडाउन लगा दिया गया है.
मामलों को रोकने के लिए प्रशासन की जारी है कोशिश
चीन में बढ़ते इन नए मामलों को देख प्रशासन ने सख्त जीरो कोविड पॉलिसी लागू की है. वहीं, चीन लॉकडाउन से लेकर मास टेस्टिंग समेत यात्रा प्रतिबंधों के बीच मामलों पर लगाम लगाने के लिए लगातार काम कर रही है.
डेढ़ महीने से लॉकडाउन में हैं इस क्षेत्र के लोग
चीनी प्रशासन ने झेंगाझाउ और उसके आसपास के 8 जिलों के 66 लाख लोग लॉकडाउन में कैद हैं. प्रशासन द्वारा इस आदेश से पहले तक क्षेत्र की 2 लाख की आबादी करीब डेढ़ महीने तक लॉकडाउन में रही. वहीं, अब शुक्रवार नया आदेश दिया गया है.
यह भी पढ़ें.