बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस लगातार खतरनाक होता जा रहा है. इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा हजार पहुंच गया है, समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मरने वालों की 1016 हो गई है. वहीं इस रोग के संक्रमण के कारण 40,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है. नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबकि रविवार को इस वायरस से 97 और लोगों की जान चली गई. नेशनल हेल्थ कमीशन ने बताया कि शनिवार को जिन 97 लोगों की जान गई उनमें से 91 हुबेई के थे.
नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक हीलोंगजियांग, जिआंगशी, हैनान और गान्सू में इससे एक-एक व्यक्ति की जान गई है. कमीशन के अनुसार चीन के 31 राज्यों में अब तक कुल 908 लोगों की जान जा चुकी है.
रविवार को 296 मरीज कोरोना वायरस के कारण गंभीर रूप से बीमार हो गए. वहीं, कुल 3,281 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है. चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस सेवेरे एक्ट्यू रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (सार्स) का ही दूसरा रूप है.
बता दें कि 2002-2003 में हांगकांग और चीन से इस बीमारी से 650 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा 120 लोगों की पूरी दुनिया में मौत हुई थी. हाल ही में भारत सरकार ने भी चीन से आने वाले लोगों को लेकर अपनी ई-वीजा सुविधा पर अस्थाई रोक लगा दी थी.
कोरोना वायरस: चीन से रांची और जमशेदपुर लौटे चार लोगों के जांच के नमूने नेगेटिव