Coronavirus in China: चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के कई अधिकारियों की कोरोना से मौत, चीन की व्हिसल ब्लोअर जेनिफर जेंग का दावा
COVID-19 in China: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन के अस्पताल (Chinese Hospitals) मरीजों से भरे हुए हैं और कब्रिस्तानों में मृतकों को दफनाने के लिए जगह कम पड़ रही है.
Covid Death in China: चीन में कोरोना महामारी से दहशत का माहौल है. चीन के कई इलाकों में तेजी से कोरोना (Corona) संक्रमण बढ़ रहा है. लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते अस्पतालों की हालत बेहद ही खराब है. अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा गई है और रोगियों को भर्ती करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोविड संक्रमण की वजह से भारी संख्या में लोगों की जानें भी जा रही हैं. चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के कई नेताओं की कोरोना से मौत की खबर है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की वजह से तेजी हो रही लोगों की मौत के बाद चीन के शवदाह गृह में अंतिम संस्कार के लिए लोगों की कतार लगी है. वहीं, चीनी सरकार पर मौत के आंकड़ों को छिपाने के आरोप लग रहे हैं.
कम्युनिस्ट पार्टी के कई अधिकारियों की मौत
चीनी ब्लॉगर और व्हिसल ब्लोअर जेनिफर जेंग (Jennifer Zeng) के ट्विटर पोस्ट के मुताबिक कोरोना की वजह से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के कई नेताओं की जान जा चुकी है. चीन के राष्ट्रीय खेल आयोग के पूर्व उप निदेशक लियू जी का 19 दिसंबर को 85 वर्ष की आयु में कोविड-19 (COVID-19) से निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वो सर्वोच्च रैंक वाले CCP अधिकारी थे, जिनकी कोविड से मौत हो गई. जेनिफर जेंग के स्रोत के मुताबिक कोविड लहर में सीसीपी के कई बड़े अधिकारी मारे गए हैं.
Liu Ji, former deputy director of China’s National Sports Commission, died of #COVID on Dec 19, at the age of 85. He was the highest ranking #CCP official who died of #COVID19 in this wave so far.
— Jennifer Zeng 曾錚 (@jenniferzeng97) December 21, 2022
My source from #Beijing says a lot of CCP high level officials have died. pic.twitter.com/4m2cXL0ac6
चीन में कोरोना का कहर
चीन में लोग कोरोना (Corona in China) से राहत की सांस ले पाते, उससे पहले ओमिक्रोन के एक नए सबवैरिएंट BF.7 ने भारी संख्या में लोगों को प्रभावित किया है. कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले को लेकर महामारी एक्सपर्ट एरिक फेगल डिंग ने भी चिंता जताई थी. अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं और कब्रिस्तानों में मृतकों को दफनाने के लिए स्थान कम पड़ रहे हैं. महामारी एक्सपर्ट का अनुमान है कि अगले 90 दिनों में, चीन के 60% से अधिक और दुनिया की 10 फीसदी आबादी संक्रमित हो जाएगी, जिसमें लाखों लोग मारे जाएंगे.
ये भी पढ़ें: चीन वाले कोरोना के 16 सिग्नल! इन लक्षणों का होना बढ़ा सकता है आपकी टेंशन- तुरंत कराएं टेस्ट