Coronavirus in China: चीन में एक बार फिर कोरोना डराने लगा है. राजधानी बीजिंग समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है. चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई के स्कूलों में अब ऑनलाइन क्लास चलाने का आदेश दिया गया है. साथ ही नर्सरी और चाइल्ड केयर सेंटर को भी सोमवार से बंद करने का आदेश है. चीन की 'जीरो कोविड पॉलिसी' के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे थे. इसके चलते सरकार ने प्रतिबंधों में कुछ ढील दी थी, उसके बाद से चीन में कोरोना फिर से बेकाबू हो गया है. 


बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार सख्त लॉकडाउन के उपायों में ढील देने से चीन में कोरोना के उछाल ने जिनपिंग प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं. देश में कोरोना की टेस्टिंग और रिपोर्ट सिस्टम में हुए अहम बदलाव ने अब यह जानना मुश्किल भी कर दिया है कि वायरस कितना घातक हो गया है. 


अतिरिक्त बेड का इतंजाम


शंघाई शहर के एक स्थानीय अधिकारी ने बताया, "कोरोना मरीजों के इलाज के लिए शहर में दो लाख 30 हजार (23,0000) अतिरिक्त बेड का इंतजाम किया गया है. शहर में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. ज्यादातर शिक्षक और कर्मचारी कोरोना के चलते बीमार चल रहे हैं."


बड़ी संख्या में लोग घर पर ही आइसोलेट


सरकार के अधिकारिक बयान में कहा गया कि मौजूदा कोरोना वायरस से निपटने व रोकथाम के लिए शिक्षकों और छात्रों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए बेहतर उपाय किए जा रहे हैं. वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि चीन की जीरो कोविड पॉलिसी में हुए सुधार के बाद कोरोना के मामलों में विस्फोट हुआ है. कोरोना के मामलों में उछाल के चलते बड़ी संख्या में लोग घर पर आइसोलेट हैं. घर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं.


चीन में कोरोना से 10 लाख से ज्यादा मौत संभव


अमेरिका के इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (IHME) के नए अनुमानों के अनुसार चीन में कोरोना के प्रतिबंध हटने से साल 2023 तक कोरोना मामलों में उछाल आ सकता है. आने वाले दिनों में कोरोना के चलते दस लाख से अधिक मौतें हो सकती हैं. इंस्टीट्यूट ने बताया कि चीन में कोरोना के मामले 1 अप्रैल, 2023 के आसपास चरम पर होंगे, जब मौतें 322,000 तक पहुंच जाएंगी. आईएचएमई के निदेशक क्रिस्टोफर मुरे (Christopher Murray) ने कहा, "तब तक चीन की लगभग एक तिहाई आबादी कोरोना से संक्रमित हो चुकी होगी."


ये भी पढ़ें-


अफगानिस्तान में पूर्व सुरक्षा अधिकारियों की रहस्यमयी तरीके से हो रही हत्याएं, रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे