China Covid Cases: चीन में कोरोना वायरस तांडव मचा रहा है, लेकिन चीन की सरकार इसको दुनिया से छिपा रही है. पिछले दिनों चीनी सरकार ने कोरोना के सभी सटीक आंकड़े देना बंद कर दिया था. अब एक नए आदेश में चीनी डॉक्टरों को मौत का कारण कोविड बताने से बचने के लिए कहा गया है. चीन में लगभग 40 करोड़ लोगों को कोरोना संक्रमित होने के बावजूद वहां की सरकार ने देशभर में मौत का आंकड़ा महज 5000 दिखाया है. 


डॉक्टरों को चेतावनी!
NTD ने न्यूयॉर्क टाइम्स का हवाला देते हुए बताया कि बीजिंग में एक अस्पताल के एक डॉक्टर को मौत का कारण कोविड बताने से बचने के लिए कहा गया है. डॉक्टरों को दी गई इसी तरह की चेतावनी चीन के सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. एक ग्रुप चैट की बातचीत में डॉक्टरों से मौत के कारण के रूप में कोरोना वायरस को सूचीबद्ध नहीं करने के लिए कहा है.


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन में प्री-मेडिकल स्थितियों की वजह से मरने वाले कोरोना मरीजों को कोविड में हुई मौत के आंकड़ों में नहीं गिना जाता है, भले ही मरीज कोरोना से पीड़ित हो. 


डॉक्टरों को नोट मिला
बीजिंग के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि हाल के दिनों में उन्हें और उनके सहयोगी डॉक्टरों को नोट मिला. द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, नोट में डॉक्टरों से मौत का कारण कोविड बताने से बचने के लिए कहा गया है. समाचार रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि डॉक्टरों ने इस बात की पुष्टी नहीं की है कि उन्हें यह नोट अस्पताल ने भेजा है या सरकारी अधिकारियों ने जारी किया है. 


इस बीच चीन ने रविवार को अपनी सीमाएं खोलते हुए फिर से यात्रा शुरू कर दी है. आशंका जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में चीन में करोड़ों स्थानीय यात्री विदेशी यात्राएं करेंगे, जिससे कई देशों में कोरोना के बढ़ने की चिंता बढ़ गई है. ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि कोविड-19 के डाउनग्रेडिंग प्रबंधन ने रविवार को आधिकारिक तौर पर प्रभाव डाला और अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए इनबाउंड क्वारंटाइन रद्द कर दिया. हालांकि कई देशों ने चीनी यात्रियों पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. 


यह भी पढ़ें: Joe Biden Mexico Visit: राष्ट्रपति के रूप में पहली बार जो बाइडेन ने किया यूएस-मैक्सिको बॉर्डर का दौरा, ये है बड़ी वजह