China Covid Cases: चीन में डेथ सर्टिफिकेट लेने के लिए लंबी कतारें, कोरोना से हो रहीं रोजाना हजारों मौतें!
China Covid Cases: सवाल उठता है कि ग्वांगझोउ में एक साथ हजारों लोगों की मौत कैसे हो गई? अगर यहां लोगों की मौत संक्रमण से नहीं हुई तो कैसे हुई हैं?
China Covid Cases: चीन में कोरोना अबतक के सबसे बड़े विकराल रूप में है. यहां रोजाना के आंकड़े करोड़ों में आ रहे हैं. चीन में एक दिन में सबसे ज्यादा 3.7 करोड़ कोरोना के केस सामने आ चुके हैं, जो दुनियाभर में एक दिन में अब तक सर्वाधिक है. इस बीच चीन में रोजाना हजारों की संख्या में मौतें हो रही हैं. ऐसे में अस्तालों के बाहर डेथ सर्टिफिकेट के लिए लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं.
मृत्यु प्रमाण पत्र लेने के लिए लंबी लाइनें
दरअसल, चीन के सबसे बड़े शहरों में से एक ग्वांगझोउ में अंतिम संस्कार वाली जगह के बाहर मृत्यु प्रमाण पत्र लेने के लिए लंबी लाइनें लग रही हैं. मृत्यु प्रमाण पत्र लेने के लिए एक साथ इतने लोग आ रहे हैं कि लाइन खत्म ही नहीं हो रही. बता दें कि ग्वांगझोउ के स्वास्थ्य आयोग ने कहा था कि कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट फ्लू की तुलना में बहुत घातक है.
ग्वांगझोउ में इतनी मौतें कैसे हुईं?
ग्वांगझोउ के स्वास्थ्य आयोग ने साथ ही ये भी कही था कि इससे लोगों की कम मौतें होती हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि ग्वांगझोउ में एक साथ हजारों लोगों की मौत कैसे हो गई? अगर यहां लोगों की मौत संक्रमण से नहीं हुई तो कैसे हुई हैं? वहीं, चीन को लेकर वैज्ञानिक इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि चीन में तेजी से फैलता कोरोना दुनिया में एक नए कोरोनो वायरस म्यूटेंट को फैला सकता है.
चीन में एक नया खतरा!
हालांकि वैज्ञानिक म्यूटेंट को बताने में अक्षम हैं, लेकिन उन्होंने इसके आने की संभावना जताई है. नया कोरोनो वायरस म्यूटेंट ऑमिक्रॉन वेरिएंट के ही समान हो सकता है. वैज्ञानिकों का मानना है कि यह स्ट्रेन्स का कॉम्बिनेशन हो सकता है, या कुछ बिल्कुल अलग भी हो सकता हैं.
चीन में कोरोना के BF.7 वेरिएंट ने कोहराम मचा दिया है. वहीं, चीन में अबतक 32 करोड़ से भी ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं. रिपोट्स के अनुसार चीन में औसतन रोजाना के 2 करोड़ केस आ रहे हैं. चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या रोजाना हजारों में है. ऐसे में चीन में दहशत का माहौल तो है ही, लेकिन एक बार फिर दुनिया समेत भारत में भी कोरोना विस्फोट होने का डर पैदा हो गया है.
यह भी पढ़ें: Russia Ukraine Conflict: रूस के सैकड़ों किलोमीटर अंदर घुसकर यूक्रेन का हमला! पुतिन के सुरक्षा कवच पर उठे सवाल