Covid Deaths In China: चीन में कोविड का कहर जारी है, आलम ऐसा है कि वहां पर कोविड की वजह से 9000 लोगों की रोजाना मौत हो रही है. यह दावा समाचार एजेंसी रायटर्स ने यूके स्थित रिसर्च फर्म एयरफिनिटी के हवाले से किया है. उन्होंने कहा कि चीन में कोविड से होने वाली मौतों की संख्या एक दिन में बढ़कर 9000 हो गई है.
एयरफिनिटी के अनुसार चीन में लगभग 9,000 लोग संभवतः हर दिन COVID-19 से अपनी जान गंवा रहे हैं जो एक हफ्ते पहले के अपने अनुमान से लगभग दोगुना है, जिस वजह से दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में संक्रमण फैल गया है.
एजेंसी के मुताबिक नवंबर में पूरे चीन में कोविड संक्रमण फैलना शुरू हो गया था, लेकिन इस महीने बीजिंग ने जब अपनी जीरो कोविड पॉलिसी को लेकर ढील दी और इसको लेकर जब अपनी जांच शुरू की तब तक वहां कोविड केसों ने जोर पकड़ लिया.
मध्य जनवरी तक चीन में पीक पर होंगे कोविड मामले
एयरफिनिटी ने एक बयान में कहा 1 दिसंबर से लेकर अब तक चीन में कुल मौतें 18.6 मिलियन इंफेक्शन के साथ 100,000 तक पहुंचने की संभावना है. एयरफिनिटी ने कहा कि उसने चीन के अलग अलग राज्यों में हुए बदलाव और रिपोर्ट किये जाने वाले संभावित केस के आधार पर इस डेटा को निकाला है.
संस्था का अनुमान है कि चीन में कोविड संक्रमण का पीक 13 जनवरी को 3.7 मिलियन मामलों के साथ अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच जाएगा. हालांकि अगर चीन के बुधवार (28 दिसंबर) के आकड़ों पर नजर डालें तो चीन का आधिकारिक COVID से मौत का आंकड़ा 5,246 था. अपने बयान के अनुसार अप्रैल के अंत तक पूरे चीन में 1.7 मिलियन लोगों की मौत हो सकती है.