China Corona News: चीन में कोरोना की अबतक की सबसे खतरनाक लहर आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर दिन लाखों की संख्या में नए मरीज सामने आने से अस्पतालों में लोगों को बेड नहीं मिल रहे हैं तो वहीं दवाओं की भी किल्लत हो गई है. जब से जीरो-कोविड पॉलिसी को हटाया गया है तब से वहां पर कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. चीन में इस समय हालात काफी खराब हैं. ऐसी खबर भी आई है कि चीन में कुछ जगहों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए लोगों को 24 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से लोग काफी नाराज है और वे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
चीन में कोरोना लहर की 20 बड़ी बातें
- चीन में हर रोज 3 करोड़ 70 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आ रहे हैं. इस संबंध में शुक्रवार देर रात चीनी सरकार के स्वास्थ्य प्राधिकरण ने CCP को रिपोर्ट भेजी है.
- चीन के स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आशंका जताई है कि कोरोना की पीक इसी हफ्ते आएगी.
- आगामी सप्ताह (सोमवार) से एक दिन में लगभग 35 मिलियन से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा सकते हैं.
- बीजिंग की जीरो कोविड पॉलिसी के कारण लोगों में नेचुरल इम्यूनिटी नहीं बन पाई हैं. सिचुआन प्रोविंस और बीजिंग के आधे से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हैं.
- चीनी सरकार ने क्रिसमस और नए साल के सारे कार्यक्रमों पर बैन लगाया है.
- चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के कम से कम 30 बड़े नेताओं की 3 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच मौत हुई है. इनमें से 5 लोग पोलित ब्यूरो के सदस्य थे.
- एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में दिसंबर के पहले 20 दिनों में कम से कम 24 करोड़ 80 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव हुए होंगे. दिसंबर के 20 दिनों में चीन की करीब 18 फीसदी आबादी कोरोना संक्रमित हो चुकी है.
- चीन में कोरोनो लहर जनवरी 2023 में सभी शहरों में पीक पर होगी.
- जनवरी 2023 के आखिर में शेन्जेन, शंघाई और चोंगकिंग में सबसे ज्यादा केस सामने आ सकते हैं.
- चीन में हालात बहुत से बहुत खराब हो रहे हैं, इसलिए जिनपिंग की खिलाफत हो रही है. विद्रोह बड़ा होने की आशंका है.
- चीन में कोविड की वजह से दुनिया में महंगाई बढ़ने की आशंका है.
- कोरोना के कारण चीन की ग्लोबल सप्लाई और व्यापार पर बहुत असर पड़ा है. चीन की विकास दर 50 साल में सबसे कम हो गई है.
- चीन में कोविड का नया वैरिएंट (BF.7) आंखों की रोशनी और सुनने की क्षमता पर असर कर रहा है.
- चीन में अकेले दिसंबर में 0-9 साल के 1,758 बच्चों की मौत होने की रिपोर्ट है.
- चीन में अकेले दिसंबर में 75+ 1 लाख 67 हजार से ज्यादा बुजुर्गों की मौत होने की रिपोर्ट है .
- चीन में दवाइयों की भारी कमी है, इसलिए WHO के माध्यम से देश, दुनिया से मदद मांग सकता है.
- बीजिंग की पेकिंग यूनिवर्सिटी के चांसलर की कोविड से मौत की खबर है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
- रविवार तक चीन दुनिया की सभी वैक्सीन को मंजूरी दे सकता है.
- सोमवार-मंगलवार तक रूस की स्पुतनिक वैक्सीन की बड़ी (लगभग 10 मिलियन डोज) खेप बीजिंग पहुंच सकती है.
- चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के कुछ बड़े नेताओं के वियतनाम भागने की खबर है.
यह भी पढ़ें: Richard Verma: कौन हैं भारतीय मूल के रिचर्ड वर्मा, जिन्हें जो बाइडेन ने अमेरिका में दी बड़ी जिम्मेदारी