China Coronavirus Situation: चीन में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. चीन की जीरो कोविड पॉलिसी (China Zero Covid Policy) का विरोध जारी है. इस बीच दक्षिणी चीन शहर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच ताजा झड़प होने की खबर सामने आई है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, चीन के दक्षिणी शहर में कोरोना प्रतिबंद्धों के खिलाफ चीनी नागरिकों और पुलिस के बीच झड़प हुई है. चीन में बुधवार  (30 नवंबर) को 37612 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. 


चीन के शीर्ष सुरक्षा निकाय ने मंगलवार देर रात को चेतावनी दी थी कि अधिकारी कोरोना प्रतिबंद्धों के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर नकारात्मक कार्रवाई करेंगे. चीन की राजधानी बीजिंग (Beijing) और शंघाई (Shanghai) समेत कई प्रमुख शहरों में वीकेंड में विरोध प्रदर्शन की घटना सामने आई थी. वहीं, चीन के विशाल सुरक्षा तंत्र ने इन विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए सख्ती से काम लिया. 


इस बीच चीन में कोरोना प्रतिबंद्धों के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. चीन के दक्षिणी शहर ग्वांगझू में मंगलवार रात और बुधवार को नई झड़पें हुईं. ग्वांग्झू निवासी सरनेम चेन ने बुधवार को एएफपी को बताया कि उसने लगभग 100 पुलिस अधिकारियों को हाइझू जिले के होजियाओ गांव में इकट्ठा होते देखा और मंगलवार की रात कम से कम तीन लोगों को गिरफ्तार किया.


चीन की जीरो कोविड पॉलिसी पर गुस्सा


चीन के ज्यादातर इलाकों में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते एक बार फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है. इससे चीन की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हो रहा है. जबरन लॉकडाउन लगाने से चीनी नागरिकों में भारी गुस्सा है और वो सड़कों पर उतरकर इसके खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे हैं.


राष्ट्रपति शी जिनपिंग के इस्तीफे की उठी मांग


प्रदर्शनकारियों ने साम्यवादी चीन में व्यापक राजनीतिक सुधारों की भी मांग की है, यहां तक ​​कि कुछ ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग (XI Jinping) को पद छोड़ने की भी मांग की है. यही नहीं हांगकांग की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी में एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने मंगलवार को "मुझे आज़ादी दो या मुझे मौत दो" जैसे नारे लगाते हुए भीड़ का नेतृत्व किया. चीन के कई प्रांतों में हालात अब लॉकडाउन जैसे बन गए हैं. चीन ने हाल ही में स्थानीय लॉकडाउन, सामूहिक टेस्टिंग, यात्रा प्रतिबंध और अन्य कई प्रतिबंध लागू किए हैं. लॉकडाउन और कई प्रतिबंधों ने आबादी को हताशा में छोड़ दिया है.


इसे भी पढ़ेंः-


Watch: 'जब राहुल गांधी ने कह दिया तो...', सचिन पायलट की मौजूदगी में ताजा विवाद पर बोले सीएम अशोक गहलोत