Protest in China: चीन में ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अब अपने ही देश में घिरते जा रहे हैं. कोरोना को लेकर बनाए गए सख्त नियमों से परेशान होकर लोगों ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर विरोध कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों की आवाज को दबाने के लिए बल प्रयोग भी किया जा रहा है, जिसके खिलाफ भी आवाज उठने लगी है. 


अमेरिका के बाद अब कनाडा ने भी प्रदर्शनकारियों का साथ दिया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वे चीन की ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को करीब से देख रहे हैं. चीन में सभी को विरोध करने और अपनी बात कहने की अनुमति दी जानी चाहिए. कुछ ऐसा ही बयान अमेरिका की ओर से दिया गया था. 


प्रदर्शनकारियों के साथ आया कनाडा


कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि हम मानवाधिकारों के लिए खड़े होंगे, हम उन लोगों के साथ खड़े होंगे जो खुद को अभिव्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि चीन ये जानता है कि इसे हम सुनिश्चित जरूर करेंगे. वहीं चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि लोगों को कानून की सीमा के अंदर रहकर ही अपने अधिकारों और स्वतंत्रता का प्रयोग करना चाहिए. 


अमेरिका ने क्या कहा था?


अमेरिका की ओर से भी इसी तरह का संदेश दिया गया है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार है, फिर वो दुनिया के किसी भी कोने में हों. अब चीन में ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ काम करने की संभावनाएं कम है. उन्होंने कहा कि हम अमेरिका में जीरो कोविड पॉलिसी का पालन नहीं कर रहे हैं, फिर भी इस महामारी पर लगाम लगा चुके हैं. हम समझते हैं कि चीन के लिए जीरो कोविड पॉलिसी के जरिए इस वायरस को नियंत्रित करना पाना बहुत मुश्किल होगा. 


'जिनपिंग गद्दी छोड़ो' की मांग


चीन में विरोध प्रदर्शन के कई वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. चीनी नागरिक अब सिर्फ अधिकारियों को ही स्थिति के लिए जिम्मेदार नहीं ठहरा रहे, बल्कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ भी आवाज बुलंद कर रहे हैं. लगभग हर रैली में शी जिनपिंग के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. शंघाई, बीजिंग और वुहान में भी शी जिनपिंग के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. 'चीनी कम्युनिस्ट पार्टी स्टेप डाउन' और 'शी जिनपिंग गद्दी छोड़ो' के नारों की गूंज पूरे चीन में सुनाई दे रही है.


ये भी पढ़ें-China: चीन में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस, ग्वांगझू में बनाया गया विशाल क्वारंटाइन सेंटर- अस्थायी अस्पताल