COVID-19 in China: चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है. एक रिपोर्ट की मानें तो चीन में हर 24 घंटे में 10 लाख कोविड मामले और 5,000 मौतें दर्ज हो सकती हैं. ब्लूमबर्ग ने गुरुवार को लंदन स्थित एक एनालिटिक्स फर्म के नए शोध का हवाला देते हुए यह जानकारी दी.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आगे चल कर हालात और बेकाबू होंगे. अगले महीने तक प्रतिदिन नए मामले की संख्या बढ़कर 37 लाख और मार्च तक 42 लाख हो सकती है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जीरो कोविड नीति को जब से हटाया गया है तब से ही ओमिक्रोन का नया वेरिएंट ज्यादा आक्रामक हो गया है.
चीन ने गुरुवार सुबह पिछले 24 घंटों में 3,000 से कम नए मामलों (विदेशी आगमन को छोड़कर) और कोविड -19 से कोई मौत नहीं होने का दावा किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीन ने कोविड संक्रमणों की कोई विस्तृत संख्या जारी नहीं की है, लेकिन बीजिंग में संक्रमण दर 50 प्रतिशत से अधिक हो सकती है, यहां तक कि सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में यह संख्या 70 प्रतिशत से अधिक हो सकती है.
श्मशान घाट पर करना पड़ रहा इन्तजार
रिपोर्ट के अनुसार ग्रेटर बीजिंग में श्मशान घाट पूरी तरह से भरे हुए हैं. इसके साथ ही कुछ शवों को जलाने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. कहा जा रहा है कि स्थिति गंभीर है और आने वाले दिनों में और गंभीर हो सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, ओमिक्रोन वेरिएंट से अपेक्षाकृत कम लोगों की मौत होती है मगर देश की बड़ी बुजुर्ग आबादी के कारण यह वेरिएंट चीन को भारी झटका दे सकता है.
डब्ल्यूएचओ भी है चिंतित
इससे पहल विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीज की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की है. डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने चीन से मौजूदा स्थिति एवं सही आकड़ों के बारे में बताने को कहा है. डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने चीन से कहा है कि हमें कोविड की सही स्थिति एवं सही आंकड़े बताएं ताकि हम उन पर अध्ययन कर सकें. इसके साथ ही कोविड 19 की उत्पत्ति को लेकर भ्रांतियां, जो कि पहले से बनी हुई हैं उन पर भी आवश्यक कार्य किए जा सकें.