China Corona Update: चीन में कोरोना पहले ही खूब तबाही मचा चुका है. अब जो रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं वो पूरी दुनिया को टेंशन में डाल रही हैं. माना जा रहा है कि चीन में इस वक्त  कोरोना की बस शुरुआत है. अभी इसका और खतरनाक रूप लेना बाकी है. एक्सपर्ट्स की मानें को आज से ठीक 13 दिन बाद चीन में कोरोना के कहर की हर लिमिट क्रॉस हो सकती है. यहां पहले के सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं. 


ब्रिटेन के हेल्थ एक्सपर्ट्स (UK Health Experts) ने चीन के लिए मातम और मौत के डरावने आंकड़ों की भविष्यवाणी की है. 13 जनवरी को चीन में कोरोना की पहली पीक आएगी. यह वो समय होगा जब करीब 37 लाख लोग कोरोना की चपेट में आएंगे और फिर संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या ऐसे ही बढ़ती रहेगी. 23 जनवरी आते-आते चीन में हर दिन कोरोना से 25 हजार मौतें दर्ज होंगी. 


चीन में कोरोना से और खराब होंगे हालात 


हेल्थ एक्सपर्ट्स का दावा सच हुआ तो पूरा चीन घुटनों के बल आ जाएगा क्योंकि चीन के अधिकांश प्रांतों में अस्पतालों के अंदर और बाहर अब भी मरीजों की खचाखच भीड़ है. यहां लोगों को इलाज कराने की जगह नहीं मिल रही है. यहां तक कि दाह संस्कार के लिए भी जगह नहीं मिल रही है. अंतिम संस्कार करने के लिए लोगों को कई दिन का इंतजार करना पड़ रहा है.


भारत भी कोरोना को लेकर अलर्ट 


चीन, दक्षिण कोरिया और जापान सहित कई देशों में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच भारत सरकार ने भी कोविड से लड़ने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. इसे लेकर बीते दिनों केंद्र और राज्यों की तरफ से कई बैठकें की गईं. यहां तक कि तमाम राज्यों ने कोरोना को लेकर गाइडलाइन भी जारी की हैं. सरकारी सूत्रों ने हाल ही में बताया कि देश में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है. हालांकि, डॉक्टरों को उम्मीद है कि नेजल वैक्सीन आने से कोरोना बढ़ने का खतरा कम होगा. 


ये भी पढ़ें: 


COVID 19: क्या भारत में आएगी कोरोना की एक और लहर? ABP न्यूज़ पर एक्सपर्ट्स ने दिए तमाम सवालों के जवाब