China Covid Surge: चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. लंबे समय से जारी जीरो कोविड पॉलिसी में जब से चीन ने ढील दी है तब से ही वहां लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इस बीच चीनी सरकार के शीर्ष हेल्थ अथॉर्रिटी के एक अनुमान के मुताबिक, चीन में लगभग 37 मिलियन लोग इस हफ्ते एक दिन में कोविड-19 से संक्रमित हो सकते हैं. यह आंकड़ा दुनिया में अबतक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हो सकता है.


चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की बुधवार को हुई आंतरिक बैठक के अनुसार, दिसंबर के पहले 20 दिनों में कम से कम 248 मिलियन लोगों के वायरस से संक्रमित होने की संभावना है. यह चीन की आबादी का लगभग 18 फीसदी है. चीनी सरकार का यह अनुमान अगर सही होता है तो ये संक्रमण दर 4 मिलियन संक्रमण के पिछले दैनिक रिकॉर्ड को तोड़ देगा. 


चीन ने जीरो कोविड पॉलिसी में ढील दी थी 
चीन ने लंबे समय से जारी जीरो कोविड पॉलिसी में जब से ढील दी है तब से ही वहां लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. चीन में कोरोना की नई लहर आ चुकी है जो अब तक सबसे खतरनाक लहर बनती जा रही है. सरकारी एजेंसी के अनुमान के अनुसार, चीन के दक्षिण-पश्चिम में सिचुआन प्रांत और राजधानी बीजिंग के आधे से अधिक निवासी संक्रमित हो गए हैं.


स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह चरमरा गया 
खबरों की मानें तो वहां का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह चरमरा गया है. सैंकड़ों की संख्या में मौत हो रही है. हालांकि चीन इस बात से इनकार कर रहा है कि उसके यहां स्थिति खराब है. दूसरी तरफ चीन पर पूरी दुनिया कोरोना के मामले छुपाने का आरोप लगा रही है. 


चीन कोरोना को लेकर कितना भी झूठ बोले, लेकिन अब एक लेख ने चीन की पोल खोल दी है. वहां की स्थिति कोरोना के कारण कैसी है यह साफ हो गया है. चीन के आंतरिक मामलों पर नजर रखने वाले पत्रकार वांग जियांगवेई ने अपने एक ब्लॉग में कई बातें लिखी हैं जो चीन में कोरोना के दौरान की अव्यवस्थित स्थिति की पोल खोलती है.


ये भी पढ़ें- 


दिल्ली में पॉल्यूशन पर लगेगी लगाम, रियल टाइम सोर्स बता देगी प्रदूषण के बढ़ने का कारण, जानिए डिटेल्स