China In Taiwan: चीन (China) के जहाजों का समंदर और आसमान में ताइवान (Taiwan) की हदें लांघने का सिलसिला लगातार जारी है. ताइवान की ओर से 19 अगस्त 2022 को चीन के 6 नौसैनिक जहाजों (Navy Ships) और 17 लड़ाकू विमानों (Fighter Planes) की मौजूदगी दर्ज की गई. ताइवानी रक्षा मंत्रालय (Taiwan Defence Ministry) के मुताबिक चीन के 8 लड़ाकू विमानों ने उसके एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन ज़ोन ADIZ को लांघा हैं. इसमें Su30-2, J11-2 और JH7 जैसे विमान शामिल थे.
इसकी जवाबी कार्रवाई में ताइवान के लड़ाकू विमानों ने भी कॉम्बेट एयर पेट्रोलिंग के लिए उड़ानें भरी. साथ ही ताइवान के नौसैनिक युद्धपोत और एयर डिफेंस सिस्टम को भी अलर्ट पर रखा गया है. चीन और ताइवान के बीच लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है. ताइवान के क्षेत्र में बड़ी संख्या में चीनी लड़ाकू विमान और समुद्री जहाज देखे जा रहे हैं.
ताइवान ने भी जता दिए इरादे
बुधवार को ताइवान ने भी अपने इरादे साफ कर दिए और चीन को संकेत दे दिया कि वह डरेगा नहीं. ताइवान ने बुधवार को पूर्वी हुलिएन काउंटी के एयरबेस पर एफ16 वी का प्रदर्शन किया, जिसमें अमेरिका में बनी एंटी शिप मिसाइलें लगी हैं. चीन के साथ तनाव को देखते हुए हाल के वर्षों में ताइवान अपने लड़ाकू विमानों को लगातार अपग्रेड कर रहा है. अकसर चीन के लड़ाकू विमान उसकी हवाई सीमा में घुस आते हैं.
भड़का हुआ है चीन
गौरतलब है कि चीन ने अमेरिकी सीनेट की स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) को ताइवान ना आने की धमकी दी. चीन (China) की धमकी को दरकिनार करते हुए नैन्सी पेलोसी ताइवान (Taiwan) आई थीं. इसके बाद से चीन भड़का हुआ है और लगातार उसके लड़ाकू विमान और नौसेना के जहाज ताइवान के क्षेत्र में घुस रहे हैं. चीन ने सैन्य अभ्यास बताकर ताइवान के आसपास कई बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागी थीं. इसके अलावा चीन ने नैन्सी पेलोसी और उनके परिवार के सदस्यों को प्रतिबंधित करने की घोषणा की थी. वहीं अमेरिका (America) के साथ भी चीन ने कई समझौते रद्द कर दिए थे.
ये भी पढ़ें: LAC पर भारत और साउथ चाइना सी में ताइवान से निपटने के लिए चीन की नई चाल, कर रहा है 'फाइटर-प्लान' तैयार
ये भी पढ़ें: CPC Conclave: चीन में होने वाला है बड़ा बदलाव? राष्ट्रपति जिनपिंग के विरोधी हू चुनहुआ चुने जा सकते हैं प्रधानमंत्री