चीन में जिनपिंग सरकार की बढ़ी मुश्किलें, लगातार तीसरे रक्षा मंत्री के खिलाफ जांच शुरू
China's Defence Minister : डोंग जून को दिसंबर, 2023 में रक्षा मंत्री के तौर पर नियुक्त किया गया था. उनके पूर्व की रक्षा मंत्री ली शांगफू को सात महीने के कार्यकाल के बाद ही पद से हटा दिया गया था.
China Defence Minister : चीन के रक्षा मंत्री डोंग जून के खिलाफ भ्रष्टाचार के केस में जांच शुरू हो गई है. डोंग जून चीन के तीसरे रक्षा मंत्री हैं, जिनके खिलाफ जांच बैठी है. फाइनेंशियल टाइम्स की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की शीर्ष रैंक के अधिकारियों में हलचल मचा चुकी है.
रिपोर्ट में जानकारी दी गई कि डोंग जून चीन के तीसरे रक्षा मंत्री हैं जिनके खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की जा रही है. बता दें कि ये जांच अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार चल रही है. हालांकि जब रॉयटर्स ने इन आरोपों को लेकर चीन के विदेश और रक्षा मंत्रालय से टिप्पणी करने का अनुरोध किया तो उन्होंने तुरंत जवाब नहीं दिया.
अब तक नौ से अधिक अधिकारियों को हटाया गया
चीन की सेना ने पिछले साल से एक व्यापक भ्रष्टाचार विरोधी अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत अब तक नौ से अधिक पीएलए जनरलों और कई रक्षा इंडस्ट्री के अधिकारियों को नेशनल एग्जिक्यूटिव बॉडी से हटा दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि पूर्व नौसेना प्रमुख डोंग जून को दिसंबर, 2023 में रक्षा मंत्री के तौर पर नियुक्त किया गया था. उनके पूर्व की रक्षा मंत्री ली शांगफू को सात महीने के कार्यकाल के बाद ही पद से हटा दिया गया था.
अमेरिकी रक्षा सचिव से मिलने से किया इनकार
रॉयटर के मुताबिक, पिछले हफ्ते डोंग जून ने लाओस में रक्षा मंत्रियों की बैठक को दौरान अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि यह निर्णय ताइवान पर अमेरिकी कार्यों के कारण लिया गया था. जिसे पेंटागन के प्रमुख ने बुधवार (27 नवंबर) को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
डोंग जून को सीएमसी में नहीं किया गया प्रोमोट
रक्षा मंत्री के रूप में डोंग जून चीन की सैन्य कूटनीति के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने हाल ही में अमेरिका-चीन सैन्य संबंधों के एक मामले को सुलझाया. सितंबर में दोनों देशों ने पहली बार थिएटर-लेवल कमांडर वार्ता की. हालांकि उन्हें इस साल के एक बड़े कम्यूनिष्ट पार्टी प्लेनम में चीन के हाईएस्ट लेवल मिलिट्री बॉडी सेंट्रल मिलिट्री कमिशन (Central Military Commission, CMC) में प्रोमोट नहीं किया गया.