Corona Virus: क्या चीन की लैब से लीक हुआ कोरोना वायरस? WHO की रिपोर्ट के बाद चीन ने दिया ये जवाब
WHO Report: विश्व में फैली कोरोना महामारी के लिए चीन जिम्मेदार है इस बात को मजबूती तब मिल जाती है जब WHO की रिपोर्ट में कहा जाता है कि मामले में गहन जांच की जरूरत है. वहीं चीन मानने को तैयार नहीं है.
![Corona Virus: क्या चीन की लैब से लीक हुआ कोरोना वायरस? WHO की रिपोर्ट के बाद चीन ने दिया ये जवाब China Denied that corona virus leaked from lab after WHO report Corona Virus: क्या चीन की लैब से लीक हुआ कोरोना वायरस? WHO की रिपोर्ट के बाद चीन ने दिया ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/882781ce3df05b41d08c3f05649f7541_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lab Leak Theory On Corona: चीन (China) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के वुहान शहर (Vuhan City) की लैब से संभावित तौर पर लीक होने के सिद्धांत (Lab Leak Theory) पर शुक्रवार को प्रहार करते हुए कहा कि ये आरोप राजनीति से प्रेरित है. चीन ने ये बयान विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की अनुशंसा के बाद दिया है जिसमें कहा गया है कि महामारी के लिए जिम्मेदार वायरस के प्रयोगशाला से लीक (Leak From Lab) होने को जिम्मेदार ठहराने के लिए और गहन जांच की जरूरत है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने उन आरोपों को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि चीन जांचकर्ताओं से पूरी तरह से सहयोग नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि चीन विज्ञान आधारित जांच का स्वागत करता है, लेकिन राजनीति जोड-तोड़ को खारिज करता है.
चीन पर इसलिए हुआ शक
दरअसल जब कोरोना वायरस महामारी की शुरूआत हो गई और इसने दुनियाभर में तबाही मचानी शुरू की तो हर किसी की निगाह चीन पर थी. चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस का प्रकोप बड़े देशों में सबसे कम चीन पर ही देखने को मिला था. चीन में कोरोना वायरस की शुरुआत नवंबर 2019 में हो गई थी. करीब ढाई साल बाद भी चीन अब तक सिर्फ 2 लाख, 26 हजार 580 संक्रमित ही मिले हैं और 5 हजार, 226 लोगों की मौत हुई है. जबकि दुनिया के अन्या देशों में लाखों लोग इस महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं.
जांच के लिए बना विशेष समूह
चीन (China) से शुरू होने वाले वायरस (Corona Virus) से चीन जिस तरह से बड़े संक्रमण से बचा रहा उसको लेकर हर किसी को चीन की नीयत पर शक (Doubt) है. इसी शक को आधार बनाकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से इसकी जांच की मांग की गई. WHO ने कोरोना वायरस के कारण फैली कोवि-19 (Covid-19) महामारी की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए एक विशेष समूह (Special Group) गठित कर दिया. अब इस विशेष समूह का कहना है कि इस संबंध में अभी और अध्ययन की आवश्यकता है. समूह का कहना है कि वायरस चीन की लैब से लीक (Lab Leak) होने के सिद्धांत (Theory) पर और अधिक विस्तृत रूप से अध्ययन किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Corona News: क्या देश में दस्तक दे रही है कोरोना की चौथी लहर? ICMR के एडीजी ने दिया ये जवाब
ये भी पढ़ें: Delhi News: अब जानवरों को भी लग सकेगा कोरोना का टीका, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लॉन्च की वैक्सीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)