मेंग वानझोउ हिरासत: चीन ने तीसरे कनाडाई व्यक्ति की हिरासत से किया इनकार
हुवावे फाउंडर की बेटी और कंपनी की सीनियर अधिकारी मेंग वानझोउ की कनाडा में अमेरिका के कहने पर लिए गए हिरासत के बाद अभी तक विवाद सुलझा नहीं है. चीन ने बुधवार को कहा कि उसे तीसरे कनाडाई व्यक्ति के हिरासत में लेने की कोई जानकारी नहीं है.
![मेंग वानझोउ हिरासत: चीन ने तीसरे कनाडाई व्यक्ति की हिरासत से किया इनकार China denies custody of third canadian person मेंग वानझोउ हिरासत: चीन ने तीसरे कनाडाई व्यक्ति की हिरासत से किया इनकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/20091750/china.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीजिंग: चीन ने बुधवार को कहा कि उसे कनाडा के तीसरे व्यक्ति के हिरासत की जानकारी नहीं है, जैसा कि कनाडाई मीडिया ने सूचना दी है. चीन ने पहले ही दो कनाडाई लोगों को कथित तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के लिए हिरासत में ले रखा है. इस कदम को कथित रूप से चीन की दूरसंचार कंपनी हुवावे की प्रमुख वित्तीय अधिकारी मेंग वानझोउ की कनाडा में गिरफ्तारी का जवाब माना जा रहा है.
'ग्लोबल अफेयर्स कनाडा' ने एक रिपोर्ट में कहा कि कनाडा विदेश मंत्रालय को 'एक कनाडाई नागरिक की जानकारी' है, जिसे चीन में हिरासत में लिया गया है. हालांकि, मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि तीसरे व्यक्ति की हिरासत मेंग की गिरफ्तारी से जुड़ी है या नहीं. इसके जवाब में चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसे किसी गिरफ्तारी की जानकारी नहीं है. मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, "मैंने इसके बारे में नहीं सुना है."
कनाडा के पूर्व राजनयिक माइकल कोवरिग और उद्यमी माइकल स्पावोर को चीन के अधिकारियों ने पहले ही राष्ट्रीय सुरक्षा को 'खतरा' की आशंका के मद्देनजर गिरफ्तार कर लिया है. कोवरिग इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप के लिए काम करते हैं. अगर तीसरे व्यक्ति की हिरासत की पुष्टि हो जाती है तो चीन और उत्तर कोरिया में तनाव और बढ़ जाएगा. हालांकि, मेंग को जमानत मिल गई है. मेंग को कथित तौर पर अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन कर ईरान के साथ व्यापार करने को लेकर अमेरिका के प्रत्यर्पण का सामना करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें-
अमेजन बेच रहा है स्वर्णमंदिर के डिजाइन वाला कालीन और टॉयलेट सीट, सिख संगठनों ने जताया विरोध क्या ऐसे रिश्ते सुधारेंगे इमरान: "प्रोफेसर हाफिज़ सईद" ने अख़बार में उगला इंदिरा गांधी के खिलाफ ज़हर देखें वीडियो-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)