नई दिल्ली: दिल्ली में स्मॉग के कारण जैसे हालात हैं, करीब ऐसे ही हालात चीन में पिछले 4 दिनों से थे लेकिन बुधवार को जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प यहां पहुंचे तो आसमान साफ कर दिया गया. अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसे कैसे आसमान साफ किया जा सकता है.
चीन के पेईचिंग इलाके में धुंध थी और बुधवार को ट्रम्प को यहां पहुंचना था, चीन ने ऐसे में कमाल दिखाया और मंगलवार रात को ही धुंध साफ कर दी. अब सवाल ये है कि चीन ऐसा कैसे कर पाया. जिन उपायों के जरिए चीन ने ऐसा किया क्या उन उपायों को भारत में लागू नहीं किया जा सकता.
- चीन ने गाड़ियों और कंस्ट्रक्शन पर अस्थाई रोक लगा दी.
- स्टील, सीमेंट और कोयला कंपनियों के प्रोडक्शन पर अस्थाई रोक लगा दी.
- दूसरे शहरों से आने वाले वाहनों पर रोक लगा दी गई और पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने को कहा गया.
- एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल किया गया जिससे पानी की बौछार के साथ डस्ट पार्टिकल्स नीचे आ गए.
अब सवाल ये है कि भारत में क्या ये संभव है? देखा जाए तो दोनों ही देश घनी आबादी वाले हैं और जिन शहरों की बात की जा रही है वहां काफी भीड़ है. ऐसे में वाहनों पर रोक लगाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को मजबूत बनाना होगा साथ ही तकनीक का इस्तेमाल भी करना होगा.