China Earthquake: चीन में भूकंप की तबाही जारी, 1.40 लाख लोग हुए बेघर, मरने वालों की संख्या 150 के करीब
China Earthquake: चीन में आया 18 दिसंबर वाला भूकंप 2014 के बाद से चीन का सबसे घातक भूकंप था, जब दक्षिण-पश्चिमी युन्नान प्रांत में 600 से अधिक लोग मारे गए थे.
China Earthquake Death Toll: उत्तर पश्चिमी चीन में सोमवार (18 दिसंबर) को आए 6.2 तीव्रता के भूकंप से गांसु प्रांत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 117, जबकि किंघई प्रांतों में मरने वालों की संख्या 148 हो गई है. स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी. प्रांतीय भूकंप राहत मुख्यालय के अनुसार शुक्रवार सुबह 8 बजे तक गांसु में भूकंप से 781 लोग घायल हो गए थे.
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, गांसु में प्रभावित निवासियों के लिए कुल 311 अस्थायी पुनर्वास स्थल स्थापित किए गए हैं और शुक्रवार दोपहर तक 112,346 लोगों को ट्रांसफर किया गया है. अब तक 499 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 282 लोग अस्पताल में हैं. इनमें 17 की हालत गंभीर है और 69 गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं किंघई प्रांत में गुरुवार तक भूकंप से 31 लोगों की मौत हो चुकी थी.
भूकंप से प्रभावित आबादी का ख्याल
चीन की सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले कुछ वर्षों में आए सबसे घातक भूकंप में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 148 हो गई है. इस दौरान भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारियों ने अपना ध्यान आपदा से विस्थापित हुए हजारों लोगों के पुनर्वास पर केंद्रित कर दिया है.
सीसीटीवी के अनुसार गांसु और किंघई प्रांतों में 139,000 से अधिक लोगों को आपातकालीन आश्रयों में ले जाया गया है, जिसमें कहा गया है कि गांसु में बचावकर्मी अपने काम का ध्यान पूरी तरह से प्रभावित आबादी के पुनर्वास और घायलों के इलाज पर केंद्रित कर रहे हैं.
आ सकते हैं भूकंप के झटके
चीन में आया 18 दिसंबर वाला भूकंप 2014 के बाद से चीन का सबसे घातक भूकंप था, जब दक्षिण-पश्चिमी युन्नान प्रांत में 600 से अधिक लोग मारे गए थे. सोमवार को आए भूकंप में दोनों प्रांतों में लगभग 1,000 लोग घायल हो गए, जिसकी तीव्रता अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा 5.9 मापी गई. इसके बाद दर्जनों छोटे झटके आए और अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगले कुछ दिनों में 5.0 से अधिक तीव्रता के झटके आ सकते हैं.