Eight People Killed and 17 Wounded in a Knife Attack in China: पूर्वी चीन के एक बिजनेस स्कूल में शनिवार (16 नवंबर 2024) को बड़ी घटना हुई. इस बिजनेस स्कूल में चाकू से किए गए हमले में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए. स्थानीय पुलिस के अनुसार, हमला करने वाला एक पूर्व छात्र ही है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना शनिवार शाम को जियांग्सू प्रांत के यिक्सिंग शहर में स्थित वूशी वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी में हुई. यिक्सिंग में पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए इस घटना की पूरी जानकारी दी.
'फेल होने से था परेशान, इसलिए कर दिया हमला'
पुलिस ने मीडिया को बताया कि चाकू मारने वाले छात्र की उम्र 21 साल है और वह इसी इंस्टिट्यूट का पूर्व छात्र है. उसे इस साल ग्रेजुएट होना था, लेकिन वह परीक्षा में फेल गया था. पुलिस का कहना है कि फेल होने के बाद से वह परेशान था. शनिवार को वह अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए यहां आया और एक के बाद एक छात्रों पर हमला करने लगा. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में पूरी तैयारी
यिक्सिंग में पुलिस ने बताया कि घायलों के इलाज और उनकी देखभाल के लिए आपातकालीन सेवाएं पूरी तरह से सक्रिय हैं. चीन में हिंसक चाकू अपराध असामान्य नहीं है, जहां फायरआर्म्स पर सख्त नियंत्रण है, लेकिन एक साथ इतने लोगों पर हमला और इतनी मौत के मामले अपेक्षाकृत दुर्लभ है.
पिछले कुछ महीनों में बढ़े हैं इस तरह के मामले
इस सप्ताह की शुरुआत में 62 वर्षीय एक व्यक्ति ने चीन के दक्षिणी शहर झुहाई में अपनी छोटी एसयूवी को भीड़ में घुसाकर 35 लोगों की हत्या कर दी थी और 40 से अधिक लोगों को घायल कर दिया था. पिछले कुछ महीनों में इस तरह के कई और भी हमले हुए हैं. अक्टूबर में शंघाई में एक व्यक्ति ने सुपरमार्केट में चाकू से हमला करके तीन लोगों की हत्या कर दी और 15 अन्य को घायल कर दिया था. एक महीने पहले हॉन्गकॉन्ग से लगे दक्षिणी शहर शेन्ज़ेन में एक जापानी स्कूली लड़के की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें