China-Taiwan Tension: ताइवान में चीन की नौसेना का एक पूर्व अधिकारी स्पीडबोट लेकर पहुंच गया तो वहां बवाल मच गया. मंगलवार (11 जून, 2024) को वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सिलसिले में बताया कि चीन के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. वह स्पीडबोट लेकर ताइपे बंदरगाह में अवैध रूप से घुस गया था. गिरफ्तार किया गया व्यक्ति चीन की पूर्व नौसेना का कप्तान है. 


'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को ताइपे शहर की तरफ जाने वाली तमसुई नदी में घुसने के बाद चीनी स्पीडबोट अन्य नौका से टकरा गई थी. गिरफ्तार व्यक्ति ने खुद का नाम रुआन बताया है. उसका दावा है कि वह चीनी नौसेना का पूर्व कैप्टन है. वह एक दिन पहले ही चीन के तटीय शहर फूजौ के निंगडे बंदरगाह से चला था. 


चीनी स्पीडबोट से क्या मिला?


गिरफ्तार पूर्व चीनी अधिकारी ने बताया कि चीनी अधिकारियों के उत्पीड़न से परेशान होकर वह ताइवान में शरण लेने आया है. फिलहाल ताइवान इस घटना को अलग नजरिए से देख रहा है और स्पीडबोट के जरिए ताइपे तक पहुंचने को गंभीर सुरक्षा खामी मान रहा है, जबकि दोनों देशों के बीच जारी तनाव के दौरान सुरक्षा बढ़ाई गई है. ताइवान के तटरक्षक बल ने बताया कि स्पीडबोट से किसी भी तरह का खाद्य या पेय पदार्थ नहीं मिला है.


चीन की हो सकती है रणनीति


ताइवानी तटरक्षक बलों की मानें तो गिरफ्तार चीनी व्यक्ति ने कहा कि उसे 'अनुचित बयान' देने की वजह से चीन के अधिकारियों की ओर से सताया गया था, जिसकी वजह से वह ताइवान भाग जाना चाहता था. ताइवान के रक्षा मंत्री वेलिंगटन कू ने मंगलवार को कहा कि यह घुसपैठ करने की चीन की एक रणनीति हो सकती है. 'ताइवान न्यूज' के मुताबिक, इस घटना के बाद देश का रक्षा मंत्रालय चीनी जहाजों की घुसपैठ को रोकने के लिए कड़े उपाय करेगा.


यह भी पढ़ेंः इंडोनेशिया में पैगंबर मोहम्मद का मजाक उड़ाने वाले औलिया रहमान के साथ जो हुआ आपको पढ़नी चाहिए