China: चीन में दिखी शी जिनपिंग की तानाशाही, पूर्व राष्ट्रपति जिनताओ को पार्टी बैठक से जबरन निकाला बाहर- देखें वीडियो
China: चीन के ग्रेट हॉल में समापन समारोह के दौरान हू जिंताओ (Hu Jintao) राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बगल वाली सीट पर बैठे थे. कुछ ही देर में उन्हें बाहर ले जाया गया.
![China: चीन में दिखी शी जिनपिंग की तानाशाही, पूर्व राष्ट्रपति जिनताओ को पार्टी बैठक से जबरन निकाला बाहर- देखें वीडियो china ex President Hu Jintao expelled from party congress from china great hall China: चीन में दिखी शी जिनपिंग की तानाशाही, पूर्व राष्ट्रपति जिनताओ को पार्टी बैठक से जबरन निकाला बाहर- देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/4f4f2fa6e7f347e221bbf5767577199e1666423168302539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chinese President Elections: चीन में कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) की 20वीं कांग्रेस में शी जिनपिंग (XI Jinping) की तीसरी बार ताजपोशी के बीच एक बड़ा ड्रामा देखने को मिला. चीन के ग्रेट हॉल में समापन समारोह के दौरान पूर्व राष्ट्रपति हू जिनताओ (Hu Jintao) को बीच से उठाकर बाहर कर दिया. इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि हू जिनताओ निकलना नहीं चाहते थे.
वीडियो में देखा जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति जिनताओ को जबरदस्ती हाथ पकड़कर निकाला जा रहा है. उन्हें सभी के सामने ग्रेट हॉल से निकाल दिया गया. हू जिनताओ 79 साल के हैं और उन्हें ग्रेट हॉल के आगे के सीट पर बैठाया गया था. उनके ठीक आगे शी जिनपिंग बैठे हुए थे. कुछ देर वह बैठे रहे फिर उन्हें बाहर निकाल दिया गया.
Early drama: Hu Jintao seen being led out soon after reporters are led into the main hall pic.twitter.com/pRffGZF60I
— Danson Cheong (@dansoncj) October 22, 2022
2013 में रिटायर हुए थे हू जिनताओ
हालांकि, यह नहीं पता लग पाया है कि उन्हें क्यों बाहर निकाला गया. हू जिनताओ साल 2013 में रिटायर हो गए थे. प्रधानमंत्री ली को शी जिनपिंग का मुख्य प्रतिद्वंदी माना जा रहा था. पांच साल में एक बार कांग्रेस पार्टी के संविधान में संशोधन के साथ संपन्न हुई जो शी की मूल स्थिति और पार्टी के भीतर उनके राजनीतिक विचार की मार्गदर्शक भूमिका को मजबूत करती है.
ये भी पढ़ें:
दिवाली के मौके पर युवाओं को PM मोदी का तोहफा, रोजगार मेले की पहली किश्त में मिलीं 75 हजार नौकरियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)