![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
चीन में जिसने दिया सबसे बड़े घोटाले को अंजाम, उस अधिकारी को ड्रैगन ने दी सरेआम फांसी
ली जियनपिंग को एक कोर्ट ने अवैध रूप से तीन बिलियन युआन (421 मिलियन डॉलर से अधिक) की राशि की हेराफेरी में दोषी पाया था. यह राशि चीनी इतिहास में एक भ्रष्टाचार मामले में शामिल सबसे बड़ी धनराशि है.
![चीन में जिसने दिया सबसे बड़े घोटाले को अंजाम, उस अधिकारी को ड्रैगन ने दी सरेआम फांसी china executed official li jianping involved in countrys largest corruption case चीन में जिसने दिया सबसे बड़े घोटाले को अंजाम, उस अधिकारी को ड्रैगन ने दी सरेआम फांसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/22/2033c5581649c2374d6c70f22a49baa217190462448831021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
China executed official involved in Corruption: चीन ने मंगलवार (17 दिसंबर) को उत्तर चीन के इनर मंगोलिया के स्वशासन वाले क्षेत्र के एक पूर्व अधिकारी ली जियनपिंग को फांसी दी. ली जियनपिंग को देश के अब तक के सबसे बड़े 421 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक के भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराया गया था.
होहहोट इकोनॉमिक एंड टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट जोन के शासक कम्यूनिस्ट पार्टी कार्य समिति के पूर्व सेक्रेटरी ली जियनपिंग को मौत की सजा सबसे पहले सितंबर 2022 में सुनाई गई थी और अगस्त 2024 में अपील के बाद भी इसे बरकरार रखा गया था. सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार (17 दिसंबर) को चीन के सुप्रीम पीपल्स कोर्ट की मंजूरी के बाद इनर मंगोलिया की एक अदालत ने ली की फांसी की सजा को अंजाम दिया.
देश में सबसे बड़े भ्रष्ट्राचार मामले में शामिल थे जियनपिंग
64 वर्ष के ली जियनपिंग को एक इंटरमीडिएट कोर्ट ने अवैध रूप से तीन बिलियन युआन (421 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक) की राशि की हेराफेरी में दोषी पाया था. इस मामले में संबंधित राशि चीन के इतिहास में एक भ्रष्टाचार मामले में शामिल सबसे बड़ी धनराशि है.
जिनपिंग सरकार के मॉडल का है मुख्य आधार
2012 में सत्ता में आने के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भ्रष्टाचार विरोधी अभियान को अपनी सरकार के मॉडल का मुख्य आधार बना लिया था. सरकारी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अभियान में एक मिलियन से अधिक पार्टी अधिकारियों को सजा दी गई है, जिनमें दो रक्षा मंत्री और दर्जनों सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं.
जिनपिंग ने अधिकारियों के भ्रष्टाचार के सामना करने को कहा
इस साल जनवरी में केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण आयोग (CCDI) के पूर्ण सत्र में दिए गए अपने भाषण में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पार्टी के अधिकारियों से भ्रष्टाचार का डटकर सामना करने का आह्वान किया.
यह भी पढे़ंः भारत की तिजोरी खाली कर रहा चीन, हर साल इतने अरब का भेज देता है बिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)