China Super Cow: चीन जीव-जंतुओं पर अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट करता रहता है. अब चीनी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने क्लोनिंग के जरिए 3 'सुपर काऊ' तैयार की हैं. उनका कहना है कि ये 'सुपर काऊ' एक दिन में 140 लीटर दूध दे सकती हैं.
चीन (China) के वैज्ञानिकों ने यह भी दावा किया कि उनके द्वारा तैयार की जा रही गाय की नस्ल (Super Cow) अपनी पूरी जिंदगी में 100 टन यानी 2 लाख 83 हजार लीटर दूध दे सकेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के वैज्ञानिकों ने अपनी 'सुपर काऊ' की ब्रीडिंग नॉर्थवेस्ट यूनिवर्सिटी में कराई. बताया जा रहा है कि उनको पिछले दो महीने में निंगशिया इलाके में पैदा किया गया. और, अब वहां के वैज्ञानिकों का फोकस अगले 2 साल में ऐसी 1 हजार गाय पैदा करने पर है.
चायनीज 'सुपर काऊ' के बारे में एक रिपोर्ट में बताया गया कि ये नीदरलैंड्स से आने वाली होलस्टीन फ्रीसियन गाय के क्लोन हैं. चीन इससे पहले भी साल 2017 में क्लोनिंग के जरिए गायों को पैदा कर चुका है. हाल में नई तरह की गायों की ब्रीडिंग नॉर्थवेस्ट यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स ने कराई है.
चीन ने आर्कटिक भेड़िया भी पैदा कर लिया था
ऐसा केवल गाय के साथ ही नहीं, जब चीन ने किसी जानवर को क्लोन किया है, अपितु वहां अन्य जानवरों के क्लोन भी तैयार किए जा रहे हैं. पिछले साल चीन के वैज्ञानिकों ने दुनिया का पहला क्लोन किया गया आर्कटिक भेड़िया पैदा किया था.
खतरनाक जीव-जंतुओं को डकार जाते हैं चीनी
चीन वो देश है, जहां खतरनाक से खतरनाक जीव-जंतुओं को चाव से खाया जाता है. हां जी, सांप हो, चमगादड़ हो, पैंगोलिन (pangolin) हो या कोई अन्य जानवर...वहां इनकी रेसिपी बना ली जाती है. सुअर भी इनका प्रिय आहार होता है. जब कोरोनावायरस फैला तो चीन में कहा गया था कि किसी सी-फूड की वजह से आया होगा. जबकि दुनिया में यह डर जाहिर किया गया कि चीन ने कोरोनावायरस को किसी लैब में बनाया.
यह भी पढ़ें: 'भई मुझे पेशाब ही नहीं आता तो कहां से दूं...' पूर्व पाकिस्तानी गृह मंत्री शेख रशीद का वीडियो वायरल