China Expressed Concern over Uyghur Extremist : चीन ने उइगर चरमपंथियों के प्रतिबंधित समूह ईस्ट तुर्कमेनिस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ETIM) के सदस्यों समेत विदेशी चरमपंथियों को सीरिया की सेना में उच्च पदों पर नियुक्त किए जाने पर गहरी चिंता जताई है.  बता दें कि ETIM चीन के अशांत शिनजियांग प्रांत में सक्रिय है. चीन ETIM को आतंकवादी संगठन और शिनजियांग प्रांत के कई शहरों में हुए हमलों का दोषी मानता है.


UNSC की बैठक में चीन ने जताई चिंता


संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी प्रतिनिधि फू कांग ने बुधवार (8 जनवरी) को सीरिया पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक के दौरान इस बारे में चिंता जताई. इस दौरान चीन के यूएन में स्थायी प्रतिनिधि फू कांग ने कहा कि चीन उन खबरों को लेकर बहुत चिंतित है, जिनमें कहा गया है कि सीरिया की सेना ने हाल ही में कई विदेशी आतंकियों को सेना के उच्च पदों पर नियुक्त किया है, जिनमें प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ईस्ट तुर्कमेनिस्तान इस्लामिक मूवमेंट यानी ईटीआईएम की परिषद का प्रमुख भी शामिल है.


चीन ने सीरिया से आतंकवाद-रोधी दायित्वों को पूरा करने को कहा


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने सीरिया से आतंकवाद-रोधी दायित्वों को पूरा करने और किसी भी आतंकवादी समूह को, अन्य देशों की सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए सीरियाई क्षेत्र का उपयोग करने से रोकने का आह्वान किया.


वहीं, सीरियाई मीडिया के अनुसार, अहमद अल-शरा के नेतृत्व वाली नई सरकार ने 50 नए सैन्य अधिकारियों की नियुक्ति किया है, जिनमें चीन के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ईस्ट तुर्कमेनिस्तान इस्लामिक मूवमेंट यानी ईटीआईएम के लड़ाके समेत छह विदेशी लड़ाके शामिल हैं.


चीन के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहे हैं उइगर चरमपंथी


उल्लेखनीय है कि उइगर चरमपंथी समूहों के सदस्य लंबे समय से चीन के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. ये समूह चीन में उइगर मुसलमानों के अधिकारों और आजादी के लिए संघर्ष करते रहे हैं.


बता दें कि सीरिया में गृह युद्ध के दौरान कई उइगर लड़ाके राष्ट्रपति बशर अल-असद के विरोधी सशस्त्र समूहों के जुड़ गए थे. वहीं, कुछ उइगर लड़ाके सीरियाई सेना के सहयोग में उतरे थे, जिन्हें अब सीरियाई सेना में उच्च पदों पर नियुक्त किया गया है.


यह भी पढ़ेंः दो दिन पहले ही 126 की हुई थी मौत, फिर भूकंप के हिली चीन की धरती, जानिए ताजा हालात