Demographic Crisis In China: चीन ने अपने देश में घटती शिशु मृत्यु दर के बीच मातृत्व अवकाश को कम से कम 30 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. आपको बता दें कि चीन में इस वर्ष शिशुओं की जन्म दर न्यूनतम दर्ज की गई है. जिसके कारण चीन देश में जनसांख्यिकीय संकट का सामना कर रहा है. ऐसे में चीन ने नियोजन के नियमों में ढील देते हुए चीनी नागरिकों को तीसरा बच्चा पैदा करने की अनुमति दी है. चीन के अधिकारी इस समय तेजी से बढी उम्र वाले कार्यबल और धीमी अर्थव्यवस्था से जूझ रहे हैं.
इसी क्रम में शुक्रवार को बीजिंग के स्थानीय प्रशासन ने महिलाओं के मातृत्व अवकाश में 30 दिनों की बढोत्तरी करते हुए उन्हें कुल 158 दिनों का मातृत्व अवकाश लेने की इजाजत दी है.शंघाई के स्थानीय प्रशासन ने भी एक दिन पहले इसी तरह के बदलावों की घोषणा की थी. वहीं चीन की 'शिन्हुआ समाचार' एजेंसी के मुताबिक पूर्वी झेजियांग प्रांत में दूसरे या तीसरे बच्चे की माताएं अब कुल 188 दिनों का मातृत्व अवकाश ले सकती हैं.
चीन के मातृत्व अवकाश पर राष्ट्रीय नियमों के अनुसार माताएं 98 दिनों के सवैतनिक मातृत्व अवकाश की हकदार हैं. इस मुद्दे पर ऑनलाइन चर्चा करते हुए कुछ लोगों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे कंपनियों को महिलाओं को काम पर रखने के बारे में दो बार सोचना पड़ सकता है.चीन ने 2016 में अपने देश में दुनिया का सबसे सख्त परिवार नियोजन नियम लागू किए थे.
चीन ने अब कई नियमों में से एक नियम ‘एक बच्चे की नीति’ में ढील देते हुए चीन के नागरिकों को कानूनी रुप से दो या तीन बच्चों को जन्म देने के नियम को स्वीकृति दी है.पिछले साल चीन ने प्रति 1000 लोगों पर 8.52% जन्म दर रिपोर्ट की थी. जो कि 1978 से अब तक शुरू होने वाले वार्षिक आंकड़ों के बाद से शिशु जन्म दर को लेकर सबसे कम आंकड़ा है.