बीजिंग: पूर्वी चीन में एक फैक्ट्री में आग लगने से 19 लोगों की मौत हो गई. चीन में ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंच ‘वायबो’ पर स्थानीय सरकार ने इसकी जानकारी दी. सरकार ने बताया कि पूर्वी झेजियांग प्रांत की निंगहाई स्थित एक फैक्ट्री में रविवार को आग लग गई.


बता दें कि यह फैक्ट्री ‘रूईकी डेली नसेसिटीज कम्पनी’ की है. निंगहाई के अधिकारियों ने बताया कि बचाए गए आठ लोगों में से तीन घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज जारी है.


चीन में कई जगह से इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं. खबरों के मुताबिक यहां के फैक्ट्रियों में इंडस्ट्रियल सेफ्टी रेगुलेशन का कड़ाई से पालन नहीं होता है और इस कारण ऐसी घटनाएं सामने आती हैं. इसी साल मार्च के महीने में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से यहां 78 लोगों की मौत हो गई थी.


यह भी पढ़ें-


DRDO में 224 पदों पर बहाली, 10वीं और 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई


बेरोजगारी के दौर में कोल इंडिया में नौकरियों की बहार, 9 हजार पदों पर होगी बहाली