चीन में एक बार फिर कांपी धरती, शिनजियांग इलाके में 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके
China Earthquake News: चीन में एक बार फिर भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं, इससे पहले आए भूकंप में 111 लोगों की मौत हो गई.
China Earthquake: चीन में एक बार फिर से भूंकप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं. उत्तर-पश्चिमी शिनजियांग इलाके में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की जानकारी चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) ने दी है.
इसके कुछ घंटों पहले चीन के गांसु और किंघाई प्रांत में 6.2 तीव्रता का भयानक भूकंप आया था जिसमें कम से कम 111 लोगों की मौत हुई है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि चीन का गांसु में 4700 घरों के नुकसान पहुंचा है. सीसीटीवी न्यूज़ ने बताया कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था. इसके अलावा चीनी समाचार चैनल ने बताया है कि इलाके में पानी, बिजली, परिवहन सेवाएं ठप हो गई हैं.
चीन की सबसे दर्दनाक त्रासदी
पिछले बरस सितंबर महीने में 6.8 तीव्रता के भूकंप में 74 लोगों की मौत हो गई थी. साल 2008 में चीन के इतिहास में सबसे भयानक भूकंप आया था. 2008 में चीन के शिचुआन प्रांत में 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप में 90 हजार लोगों की मौत हुई थी. भूकंप की वजह से पूरा इलाका मलबे में तब्दील हो गया.
#UPDATE: 8 people were killed and some are trapped after a M6.2 earthquake jolted Linxia, NW China's Gansu, on Monday night. 580 firefighters are heading to the epicenter and rescue is still underway. pic.twitter.com/OpQDOa1akT
— People's Daily, China (@PDChina) December 18, 2023