Chinese Boy Jump: चीन में मां की मार से बचने के लिए 6 साल के बच्चे ने 5वीं मंजिल से लगाई छलांग, वीडियो वायरल
Chinese Boy Jump: साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे के कूदने वाले वीडियो को चीन की लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट वीबो पर 10 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.
Chinese Boy Jump: पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में बीते 25 जून को चौंकाने वाला हादसा हुआ, जिसमें एक बच्चे ने अपनी मां की मार से बचने के लिए अपार्टमेंट की 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी. इसके बाद से चीन में सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रतिक्रिया जाहिर की. इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश पैदा हो गया. लोगों ने देश में मजबूत बाल संरक्षण कानूनों को बनाने की मांग की.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की रिपोर्ट के मुताबिक घर के अंदर छड़ी से पिटाई के बाद 6 साल के बच्चे ने इमारत के बाहर लगी एयर कंडीशनिंग यूनिट के ऊपर चढ़ कर छलांग लगा दी. इस घटना को लेकर वीडियो बना रहे लोगों ने मां से बच्चे को न पीटने की गुहार लगाई. हालांकि, इसके बावजूद मां ने बच्चे को मारना जारी रखा. नतीजन बच्चा इमारत से कूद गया.
वीडियो को 10 मिलियन लोगों ने देखा
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे के कूदने वाले वीडियो को चीन की लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट वीबो पर 10 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. सुकून देने वाली बात ये रही कि बच्चा जिंदा बच गया. हालांकि, बच्चे की कई हड्डियां टूट गईं. बच्चे के कूदने के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया.
For safety purposes 🔞
— ahmad (@ahmedddaddy) June 27, 2023
Chinese mom hits son till he jumped off the window but he is alive🔞🔞🔞#china #jump #sad #problem #usa #boy #accident #fight pic.twitter.com/SSopZDITQE
पुलिस ने बाद में एक वीबो पोस्ट में कहा कि मां ने बच्चे को घर के अंदर आने को कहा था पर वो नहीं माना तो वो उसे मारने लगी.
'अपनी मां से डर रहा था'
SCMP के अनुसार, एक वीबो यूजर ने टिप्पणी की वह कूदने से ज्यादा अपनी मां से डर रहा था. लोग पहले से ही नीचे चिल्ला रहे थे 'उसे मारना बंद करो और मां फिर भी नहीं रुकी. मुझे समझ नहीं आया. आउटलेट के हवाले से जानकारी दी गई कि लड़के का नाम यान है. उसके पिता दूसरे शहर में काम करते हैं और वह अपनी मां के साथ रहता है.