China New Foreign Minister: पिछले एक महीने से लापता चल रहे चीनी विदेश मंत्री किन गैंग को आधिकारिक तौर पर उनके पद से हटा दिया गया. किन गैंग की जगह 10 वर्षों तक विदेश मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके वांग यी को फिर से इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की शीर्ष विधायिका ने मंगलवार को एक सत्र बुलाकर वांग यी को विदेश मंत्री नियुक्त करने के लिए मतदान किया. रिपोर्ट में किन गैंग को हटाए जाने के कारण का जिक्र नहीं है, लेकिन कहा गया है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने निर्णय को लागू करने के लिए हस्ताक्षर कर दिया है.
25 जून से सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखे किन गैंग
गौरतलब है कि किन गैंग को 25 जून के बाद से सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है, जब उन्होंने बीजिंग में रूस के उप विदेश मंत्री एंड्रे रुडेंको से मुलाकात की थी. ऐसे में उनको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें कि किन की अनुपस्थिति में वांग यी पिछले कुछ हफ्तों से विदेश मंत्री के रूप में काम कर रहे थे, जिन्हें अब पूरी तरह से कमान सौंप दी गई है.
वांग यी इससे पहले केंद्रीय विदेश मामलों के आयोग के कार्यालय के निदेशक भी रह चुके हैं. दिसंबर में गैंग के विदेश मंत्री नियुक्त होने से पहले वांग यी ही यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे. मालूम हो कि गैंग 8 महीने पहले यानी दिसंबर 2022 में चीन के विदेश मंत्री बनाए गए थे.
कौन हैं किन गैंग?
1966 में चीन के तिआंजिन में जन्मे किन गैंग ने जुलाई 2021 में अमेरिका में चीनी राजदूत बनाया गया था. वह 2018 से 2021 तक चीन के विदेश मामलों के उप मंत्री, 2015 से 2018 तक विदेश मंत्रालय में प्रोटोकॉल के निदेशक और 2011 से 2015 तक विदेश मंत्रालय में सूचना निदेशक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं.
मालूम हो कि चीन में किन की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही थी. आलम यह हो गया था कि उनकी तुलना राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की जाने लगी थी. उन्होंने जून में बीजिंग में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात करके अमेरिका-चीन के तनावपूर्ण संबंधों को आगे बढ़ाने में एक प्रमुख भूमिका निभाई. इसके साथ ही बतौर विदेश मंत्री किन गैंग ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए थे.
न्यूज एंकर से अफेयर को लेकर है चर्चा
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, किन गैंग के गायब होने के पीछे न्यूज एंकर के साथ उनके अफेयर को भी जिम्मेदार माना जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, वह एक न्यूज एंकर के साथ रिश्ते में हैं. जो हागंकांग के फीनिक्स टीवी में कार्यरत हैं और महिला पत्रकार का नाम फू शियाओटियन है.
जानें कौन हैं वांग यी
1953 में चीन की राजधानी बीजिंग में पैदा हुए वांग यी लंबे समय से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य रहे हैं. वांग यी चीन के विदेश मंत्री, उप विदेश मंत्री और जापान में चीनी राजदूत भी रह चुके हैं. वांग यी को करीब आठ सालों तक चीन छोड़ मंगोलिया में रहना पड़ा था. दरअसल, उन पर माओ सांस्कृतिक आंदोलन में भाग लेने का आरोप था, जिस वजह से उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा था.
गौरतलब है कि भारत के साथ डोकलाम विवाद में वांग यी ने पहले सख्ती दिखाने की कोशिश की थी लेकिन थोड़े दिन बाद उनके तेवर नरम पड़ गए थे. उन्होंने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने का प्रयास भी किया था, जो हो नहीं पाया है.
ये भी पढ़ें: चीन ने एक महीने से लापता विदेश मंत्री किन गैंग को पद से हटाया, वांग यी को मिली जिम्मेदारी