China Spy Balloon: स्पाई बैलून को लेकर चीन ने अमेरिका के दावे को नकारा, डेटा कलेक्ट पर कहा- 'ये उनकी आदत'
China Spy Balloon: चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने पेंटागन (अमेरिका) पर एक सवाल का जवाब देते हुए एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि चीन अमेरिका के दावे को खारिज करता है.
Chinese Spy Balloon: साल 2023 की शुरुआत में अमेरिका (America) के कई राज्यों में चीन का कथित जासूसी गुब्बारा (Spy Balloon) आसमान में उड़ता दिखा था. इस पर अमेरिका ने दावा किया था कि चीन यूएस के मिलिट्री डेटाबेस की जानकारियां जुटाने का काम कर रहा है. अमेरिका के इस दावे के बाद चीन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार (4 अप्रैल) को कहा, चीन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मानव रहित असैन्य एयरशिप ने अमेरिकी क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भरी थी, यह एक अप्रत्याशित और अलग-थलग घटना थी.
चीन ने कोई भी रियल डाटा कलेक्ट नहीं किया
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने पेंटागन (अमेरिका) पर एक सवाल का जवाब देते हुए एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि चीन इस घटना को बढ़-चढ़कर खारिज करता है. हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है कि चीन ने इस साल की शुरुआत में गुब्बारे से रीयल-टाइम डेटा कलेक्ट किया था.
माओ निंग ने कहा कि चीन इस तरह से अमेरिका के तरफ से घटना को तोड़-मरोड़ कर पेश करने के तरीके को सिरे से खारिज करता है. जबकि इससे पहले चीन ने कई बार गुब्बारे को लेकर बयान दिया है कि वो एक मानवरहित एयरशिप एक नागरिक एयरशिप है, जिसका इस्तेमाल मौसम विज्ञान और अन्य अनुसंधान उद्देश्यों के लिए किया जाता है.
अमेरिका ने फरवरी में मार गिराया गुब्बारा
चीन के जासूसी गुब्बारे को अमेरिका ने फरवरी महीने के शुरुआत में ही हवा में मार गिराया था. इसके बाद चीन ने अमेरिका के इस फैसले पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज की थी. अमेरिका ने जासूसी गुब्बारे को मार गिराने के लिए सिंगल साइडविंडर मिसाइल का इस्तेमाल किया था.
अमेरिका ने नुकसान से बचने के लिए यूएस के कैरोलिना के समुद्री तट के करीब 9.6 किलोमीटर दूर अटलांटिक महासागर में शूट किया था. वहीं गुब्बारे को मार गिराने के लिए फाइटर एयरक्राफ्ट ने अमेरिका के वर्जीनिया के लैंगली एयर बेस से उड़ान भरी थी.
ये भी पढ़ें: