China Protest New: चीन की राजधानी बीजिंग में राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) के खिलाफ बगावत होती नजर आ रही है. ट्विटर पर वायरल तस्वीरों से साफ पता चलता है कि यहां के लोग जिनपिंग का विरोध कर रहे हैं. लोगों ने उनके विरोध में बैनर लगाना शुरू कर दिया है. इसमें जीरो कोविड नीति को खत्म करने, सीपीसी के नेता को उखाड़ फेंकने और राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हटाने का आह्वान किया गया है. हालाकिं, सरकार ने मुद्दे को शांत कराने के लिए पहले ही इन बैनरों का हटाने का आदेश जारी कर दिया है. 


दरअसल, चीन में हर पांच साल में एक बार होने वाली कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की कांग्रेस की तैयारी चल रही है. इस बार भी सीसीपी की बैठक में जिनपिंग को राष्ट्रपति के तौर पर तीसरा कार्यकाल मिलना तय माना जा रहा है,  लेकिन इससे पहले भी यहां के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. क्योंकि अगर इस बार  राष्ट्रपति के तौर पर तीसरी बार जिनपिंग को समर्थन मिलता है तो शी जिनपिंग मरते दम तक चीन के राष्ट्रपति रहेंगे. लोगों को डर है कि उनकी तानाशाही और ज्यादा बढ़ जाएगी. 




जीरो कोविड पॉलिसी को लेकर रोष


इन बैनरों में साफ लिखा है "हम कोविड टेस्ट नहीं चाहते हैं, हम खाना चाहते हैं, हम लॉकडाउन नहीं चाहते हैं, हम मुक्त होना चाहते हैं," दरअसल, चीन की जीरो कोविड पॉलिसी को लेकर पहले से ही लोगों में रोष था. क्योंकि इसके कारण लोगों को बार-बार लॉकडाउन का सामना करना पड़ रहा था. अब खुलकर लोगों की नाराजगी सोशल मीडिया पर नजर आने लगी है. 


पुलिस ने नहीं दिया वीचैट पर जवाब 


चीन (China) में हमेशा से ही सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रही है. यहां इंटरनेट पर भी पूरी तरह से पहरा रहता है. ऐसे में जब न्यूज ने बीजिंग पुलिस (Beijing police) से इस मामले के बारे में जानने के लिए वीचैट (WeChat) पर सवाल किया तो पुलिस की तरफ से किसी तरह का कोई जवाब नहीं मिला. हालांकि, सरकार के आदेश के बाद यहां से बैनरों को हटाया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: 


मरते दम तक चीन के राष्ट्रपति रहेंगे शी जिनपिंग? जानें तानाशाह की वापसी का भारत और दुनिया पर क्या होगा असर


धधकती आग, विद्रोह और 14 लाख लोगों की गिरफ्तारी, तीसरे कार्यकाल से पहले बगावत को दबाने के लिए क्या लॉकडाउन को हथियार बना रहे जिनपिंग?