(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस देश में कुरान रखने वालों पर ढाया जा रहा कहर, पूरी दुनिया के मुसलमानों की बढ़ाई चिंता
China: ह्यूमन राइट्स वॉच ने 4 मई को एक रिपोर्ट जारी की जिसके अनुसार चीन के पश्चिमी प्रांत झिंजियांग में मल्टीमीडिया फाइलों के जरिए उइगर मुसलमानों को तुर्क हिंसक और आतंकवादी करार दिया है.
China Uyghur Muslim: चीन में पहले से ही अल्पसंख्यक उइगर मुस्लिमों (Uyghur Muslim) को कई तरह के प्रताड़ित किया जाता है. उन्हें कैंपो में बंधक बनाकर रखा जाता है. उन्हें किसी भी तरह के मुस्लिम धर्म से जुड़े नियमों को मानने से रोका जाता है. इसी बीच एक और खबर सामने आ रही है, जिसमें उन्हें कुरान रखने आ मोबाइल में धर्म से जुड़ी फोटो या वीडियो रखने पर हिंसक चरमपंथी करार दिया जा रहा है.
चीनी अधिकारी उइगर मुस्लिमों की फोन की निगरानी रखते हैं. ह्यूमन राइट्स वॉच (HRW) के मुताबिक चीनी अधिकारी ने 50,000 मल्टीमीडिया फ़ाइलों की निगरानी रखी गई. उइगर मुसलमानों के मोबाईल फोन पर कुरान मिले जाने पर उनके साथ पूछताछ की जाती है.
उइगर मुसलमानों को हिंसक और आतंकवादी करार दिया
ह्यूमन राइट्स वॉच ने 4 मई को एक रिपोर्ट जारी की, जिसके अनुसार चीन के पश्चिमी प्रांत झिंजियांग में मल्टीमीडिया फाइलों के जरिए उइगर मुसलमानों को तुर्क हिंसक और आतंकवादी करार दिया है. पुलिस को हासिल मीडिया फाइलों में ISIS से जुड़े हिंसक ऑडियो, वीडियो और इमेज शामिल था. इन फाइलों में 1989 के तियानमेन स्क्वायर नरसंहार के बारे में जानकारी भी शामिल है. इसे चीन में सेंसर किया गया है.
चीन के अधिकार समूहों ने डेटा का विश्लेषण किया तो पाया कि कुछ सामग्री गैर-राजनीतिक है, जिसमें सीरिया में "ऑन द रोड" नामक एक चीनी यात्रा शो शामिल है. इसमें कुरान और इस्लामी गीतों की रीडिंग शामिल है.
चीनी सरकार ने ऐप डाउनलोड करने को कहा
चीन में ह्यूमन राइट्स वॉच के डायरेक्टर माया वांग ने कहा कि चीनी सरकार झिंजियांग में तुर्क मुसलमानों के खिलाफ अपने घृणित दुर्व्यवहार को सही ठहराने के लिए हिंसक उग्रवाद के साथ इस्लाम को अपमानजनक और खतरनाक रूप से भ्रमित करती है. झिंजियांग की राजधानी उरुमकी में चीनी पुलिस ने वहां के रहने वालों को जिंगवांग वेइशी नामक एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा है. ये अधिकारियों को उइगर मुसलमानों के मोबाइल फोन की चीजों पर निगरानी रखने में सफल रहेगी.