Corona Vaccine: दुनियाभर में कोरोना फैलाने वाले चीन ने जानिए किस पहली वैक्सीन को दी मंजूरी
पहली कोविड-19 वैक्सीन को चीन ने मंजूरी दे दी है. इसे वहां की सरकारी दवा कंपनी सिनोफार्म ने तैयार किया है.
![Corona Vaccine: दुनियाभर में कोरोना फैलाने वाले चीन ने जानिए किस पहली वैक्सीन को दी मंजूरी China grants conditional approval to its homegrown Covid-19 vaccine Corona Vaccine: दुनियाभर में कोरोना फैलाने वाले चीन ने जानिए किस पहली वैक्सीन को दी मंजूरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/25164051/corona-vaccine.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चीन ने अपने देश में तैयार पहली कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. इसे वहां की सरकारी दवा कंपनी सिनोफार्म ने तैयार किया है. अधिकारियों ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की है. चीन सरकार की तरफ से मंजूरी ऐसे वक्त पर दी गई है जब इससे सिनोफार्म ने कहा कि तीसरे चरण के अंतरिम रिजल्ट में इस वैक्सीन की प्रभावोत्पादकता 79.34 फीसदी सामने आई है और इसका एंटी बॉडिज कनवर्जन रेट 99.52 फीसदी है.
सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने चीन के चिकित्सा उत्पादन प्रशासन के उपायुक्त चेन शिफेई के हवाले से कहा, ‘‘ सरकार द्वारा संचालित ‘सिनोफार्म’की सहायक कम्पनी ‘चीन नेशनल बायोटेक ग्रुप (सीएनबीजी) के तहत ‘बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स’ संस्थान द्वारा निर्मित टीके को बुधवार को चीन के राष्ट्रीय चिकित्सा उत्पादन प्रशासन ने मंजूरी दे दी है.’’ खबर के अनुसार, चीनी अधिकारियों ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मानकों की तुलना में ‘सिनोफार्म’ के नतीजे 50 प्रतिशत बेहतर हैं. अमेरिका के ‘फाइजर’ और ‘मॉर्डना’ के टीके को अधिकृत करने के बाद चीन ने अपने देश में बनाए जा रहे टीकों में से एक को मंजूरी दी है.ब्रिटेन ने ‘ऑक्सफर्ड-एस्ट्राजेनेका’ के कोविड-19 के टीके को भी मंजूरी दे दी थी, जिसके पहले टीके वहां सोमवार को लगाए गए. चीन की सरकार द्वारा संचालित दवा कम्पनी ‘सिनोफार्म’ उन पांच चीनी कम्पनियों में शुमार है, जो टीका बनाने की वैश्विक दौड़ में शामिल हैं. कोविड-19 से विश्वभर में अभी तक 18 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: Covid-19 Vaccine: ड्रग्स कंट्रोलर ने जगाई उम्मीद, नए साल में देश को मिलेगी कोरोना वैक्सीन की सौगात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)