Covid In China: चीन के कोविड नियमों में ढ़ील देने के बाद विशेषज्ञ इस बात की उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले दिनों में वे रिवेंज ट्रैवेलिंग करेंगे. ढील के बाद होटलों की बुकिंग, और फ्लाइट बुकिंग से ये ट्रेंस सामने आये हैं कि पिछले तीन सालों से आइसोलेट चीनी नागरिक बाहर ट्रैवेल करने के लिए प्लॉनिंग कर रहे हैं.
ढ़ील मिलने के तुरंत बाद के आंकड़ों पर नजर डालें तो ढील मिलने के बाद बड़ी मात्रा में चीनी नागरिक समुद्री तटों पर दिखाई दिए, उन्होंने अपने ट्रैवेल करने के लिए बड़ी मात्रा में फ्लाइट बुक की और ट्रैवेलिंग की.
क्या कह रहे हैं विशेषज्ञ?
कैक्सिन/एसएंडपी ग्लोबल सर्विसेज परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) के आंकड़ों की माने तो चीन में दिसंबर महीने तक सर्विस इंडस्ट्री को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कोविड से ढील मिलने के बाद कारोबारी उम्मीद कर रहें हैं कि आने वाले समय में चीजें सामान्य होंगी.
इंटरकांटिनेंटल होटल्स ग्रुप ग्रेटर चाइना के चीफ कार्पोरेट ऑफिसर हाईकिंग लू ने कहा कि मुझे लगता है कि आने वाले समय में चीन का पर्यटन उद्योग काफी मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि वह हर चीज जो हमें मार नहीं सकती है वह मजबूत बनाती है. अर्थशास्त्री ब्रूस पैंग ने कहा कि यदि अन्य देशों के अनुभव के आधार पर कोई नया कोविड वैरिएंट अगर नहीं आता है तो आने वाले महीनों में इस एग्जिट वेव के एंड होने के बाद ज्यादा लोग इस पर इंवेस्ट करना शुरू करेंगे.
रिहा किये गये हिरासत में लिए गये लोग
चीन ने शनिवार को कोरोना वायरस संबंधित घटनाओं को लेकर हिरासत में लिए गए कई लोगों को रिहा करने का आदेश दिया. आइसोलेशन नियम को हटाने की घोषणा का देश में स्वागत किया जा रहा है लेकिन इसके समय को लेकर अन्य देशों में चिंता पैदा हो गई है क्योंकि यह कदम ऐसे वक्त में उठाया गया है जब 22 जनवरी को देश में वार्षिक वसंत उत्सव मनाया जाना है जिस दौरान लाखों चीनी नागरिक दुनियाभर में यात्रा करते हैं.
क्या बोला डब्ल्यूएचओ?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि चीन देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को कमतर दिखाने की कोशिश कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, भारत, इजराइल, मलेशिया, मोरक्को, कतर, दक्षिण कोरिया, ताइवान, जापान, अमेरिका और यूरोपीय संघ के कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों से 48 घंटे पहले की गई पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखाने को कहा है जबकि मोरक्को ने कोविड-19 फैलने की आशंका से चीनी यात्रियों के देश में आने पर प्रतिबंध ही लगा दिया है.
Twitter Change: एलन मस्क की ट्विटर को लेकर एक और बड़ी घोषणा! फरवरी से होंगे बदलाव