(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
China Children Jumping Video: चीन में दो बच्चों ने 27 वीं मंजिल से लगा दी छलांग, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
China Video: चीन के बच्चों से जुड़ी इस वीडियो की क्लिप में दो बच्चे इमारत के ऊपर खड़े दिखाई देते हैं. वो दो प्लेटफार्मों के बीच बनी एक इमारत से दूसरी इमारत में छलांग लगाते हैं.
China Children Jumping Video: चीन (China) में दो बच्चे एक ऊंची इमारत से दूसरी ऊंची इमारत पर बार-बार कूदते नजर आए है. इस से जुड़ी एक वीडियो फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के अनुसार, ये वीडियो साल 2021 का बताया जा रहा है. मीडिया आउटलेट ने जानकारी दी कि एक छोटा लड़का अपने एक अन्य दोस्त के साथ 27 मंजिला दो इमारतों में कूदकर स्टंट कर रहा है.
बच्चे के इमारत से कूदने वाली वीडियो को ओनली बैंगर्स ने दोबारा से शेयर किया है. इसे देखने के बाद ट्विटर यूजर हैरान हैं. बच्चे के कूदने की वीडियो को शूट किया और इसकी जानकारी हाउसिंग सोसायटी को दी. इसके बाद सोसायटी के कर्मचारियों ने बच्चों को सही सलामत नीचे उतारा.
वीडियो में दो लड़के दिखाई देते हैं
बच्चों से जुड़ी वीडियो की क्लिप जैसी ही शुरू होती है तो दो बच्चे इमारतों के ऊपर खड़े दिखाई देते हैं. कैमरा जूम इन होता है और बैंगनी टॉप और काली पतलून पहने लड़कों में से एक कूदने के लिए तैयार होता हुआ दिखाई देता है.
वह दो प्लेटफार्मों के बीच बनी एक इमारत से दूसरी इमारत में छलांग लगाने से पहले ऊपर और नीचे चलता है. एक लड़का दूसरी तरफ उतरता है, जहां नारंगी रंग का टॉप और काली पतलून पहने एक दूसरा लड़का उसका इंतजार कर रहा होता है. हालांकि, दूसरा लड़का उम्र में छोटा है.
Kid's learning parkour pic.twitter.com/V6D58vp4Rx
— OnlyBangers (@OnlyBangersEth) April 5, 2023
(ये वीडियो देख कर घबराए नहीं)
वीडियो को 2.3 मिलियन लोगों ने देखा
इस वीडियो को वायरल होने के बाद से अब तक 2.3 मिलियन (23 लाख) व्यूज और 18,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने ट्वीट किया कि मैं अपनी कॉफी टेबल पर ऐसा नहीं कर सकता.
मुझे यह देखकर दिल का दौरा पड़ रहा है. अन्य लोगों ने कहा कि वीडियो कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है और अगर लड़के पार्कौर सीखना चाहते हैं, तो उन्हें ये नीचे करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश को अपने यहां 'जंगनान' बताता है चीन, भारत ने आपत्ति जताई तो दिया अब ये बयान