चीन ने बीबीसी वर्ल्ड न्यूज को नियमों का उल्लंघन करने पर देश में उसके प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है. अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता नेड प्राइस ने चीन के इस फैसले की कड़ी निंदा की है. उनका कहना है कि हम बीबीसी वर्ल्ड न्यूज़ पर प्रतिबंध लगाने के पीआरसी के फैसले की पूरी तरह से निंदा करते हैं.


एक प्रेस मीट के दौरान नेड प्राइस ने कहा कि 'पीआरसी दुनिया में सबसे अधिक नियंत्रित, सबसे दमनकारी, कम से कम मुक्त सूचना स्थानों में से एक को बनाए रखता है. यह काफी परेशान करने वाला है कि पीआरसी चीन में स्वतंत्र रूप से संचालित आउटलेट्स और प्लेटफार्मों को प्रतिबंधित कर रहा है.'






फिलहाल चीन में बीबीसी न्यूज को प्रतिबंधित किए जाने पर चीनी मीडिया का कहना है कि 'चीन में झिंजियांग और चीन के कोरोना वायरस से निपटने सहित कई मुद्दों पर गलत रिपोर्टिंग करने के कारण देश में बीबीसी वर्ल्ड न्यूज़ के प्रसारण को प्रतिबंधित किया जा रहा है.'






वहीं बीजिंग के राष्ट्रीय रेडियो और टेलीविजन प्रसारण ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि बीबीसी न्यूज के प्रसारण के कारण देश के हितों को नजरअंदाज किया जा रहा था, जिसे लेकर उसे प्रतिबंधित किया गया है.


वहीं बताया जा रहा है कि चीन ने इसे बदले की भावना से किया है. दरअसल हाल ही में ब्रिटेन ने चीनी सरकारी चैनल सीटीजीएन का लाइसेंस रद्द कर दिया था और चीन ने एक सप्ताह पहले इसका जवाब देने की धमकी दी थी. वहीं अब चीन ने कोरोना के मुद्दे पर रिपोर्टिंग को गलत ठहरा कर बीबीसी को देश में प्रतिबंधित कर दिया है.


इसे भी पढ़ेंः
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने शांति स्थापित करने का दिया बयान, भारत ने किया स्वागत


हर्षवर्धन ने टीएस सिंहदेव की चिट्ठी का दिया जवाब, कहा- कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है