पाकिस्तान में इमरान खान का पीएम बनना तय, चीन ने कहा- सामरिक भागीदारी आगे बढ़ाएंगे
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि चुनाव का परिणाम चाहे कुछ भी हो, पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति पर असर नहीं पड़ेगा.
बीजिंग: चीन ने आज कहा कि वह पाकिस्तान की नई सरकार के साथ काम करने के लिए इच्छुक है जिससे सामरिक भागीदारी को आगे बढ़ाया जा सके. इसके साथ ही उम्मीद जताई कि उसका मित्र राष्ट्र राजनीतिक रूप से स्थिर रहेगा. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि चुनाव का परिणाम चाहे कुछ भी हो, पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति पर असर नहीं पड़ेगा.
गेंग ने कहा, चीन और पाकिस्तान के बीच दोस्ती को दोनों देशों की आवाम का समर्थन हासिल है. चुनाव का परिणाम चाहे कुछ भी हो, द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति पर असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि चीन यह देखकर खुश है कि पाकिस्तान में चुनाव सुचारू रूप से हुआ. हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान में राजनीतिक स्थिरता बनी रहेगी और विकास पर ध्यान केंद्रित होगा.
पाकिस्तान में चुनाव वहां के 70 सालों के इतिहास में सत्ता का दूसरा लोकतांत्रिक हस्तांतरण होगा. 1947 में देश की स्वतंत्रता के बाद से ही अधिकतर समय पाकिस्तान में सेना का शासन रहा है.