दुनिया में 100 से ज्यादा कोविड-19 वैक्सीन पर काम चल रहा है. इस बीच चीन की लैब में एक दवा पर शोध किया जा रहा है. शोध के मुताबिक दवा के इस्तेमाल से नतीजे काफी उम्मीद बढ़ान वाले साबित हुए हैं. शोध को मेडिकल पत्रिका सेल में प्रकाशित किया गया है. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि नई दवा संक्रमण को रोकने में तेज और प्रभावकारी भूमिका अदा कर सकती है.
चीन के नामी गिरामी पर्किंग यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिक एक दवा को आजमा रहे हैं. दवा के इस्तेमाल से कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के ठीक होने का समय कम हो जाएगा. शोधकर्ताओं का ये भी मानना है इससे वायरस के खिलाफ कुछ समय के लिए इम्यूनिटी भी पैदा होगी. जिनोमिक्स एडवांस्ड इनोवेशन सेंटर के डायरेक्टर सन्नी शी का कहना है कि जानवर पर दवा का इस्तेमाल कामयाब रहा है. उनके मुताबिक जब संक्रमित चूहों में संक्रमण को बेअसर करने के लिए एंटी बॉडीज डाला गया तब पांच दिनों बाद वायरल लोड कम पाया गया. इसका मतलब ये हुआ कि दवा में उपचारात्मक प्रभाव है. आपको बता दें कि संक्रमण का असर जानने के लिए वायरल लोड टेस्ट किया जाता है. शी का कहना है कि उनकी टीम दिन रात एंटी बॉडी की तलाश में जुटी हुई है. इसमें बताया गया है कि एंटी बॉडी का इस्तेमाल कर कोरोना वायरस से पैदा हुई बीमारी के खिलाफ प्रभावकारी इलाज मुहैया कराया जा सकता है. इतना ही नहीं शोध में ये भी दावा किया गया है कि बीमारी से ठीक होने में लगनेवाला समय घट जाता है.
शी की टीम की दक्षता इम्योनोलोजी या वायरोलोजी के मुकाबले सिंगल सेल जेनोमिक्स पर है. उन्हें उम्मीद है कि अगले साल दवा को इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाना चाहिए. फिलहाल क्लीनिक ट्रायल पर काम शुरू करने का मंसूबा बनाया जा रहा है. क्लीनिक ट्रायल को ऑस्ट्रेलिया या किसी अन्य मुल्क में अंजाम दिया जाएगा. स्वास्थ्य महकमे से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि चीन में पहले से ही पांच कोरोना वैक्सीन का इंसानी परीक्षण किया जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन को फिलहाल दुनिया में कोरोना वैक्सीन के सामने आने की जल्दी उम्मीद नहीं है. उसका कहना है कि अभी 12-18 महीने महामारी के खिलाफ वैक्सीन आने में लग सकते हैं. हालांकि प्लाजमा थेरेपी से भी चीन में करीब 700 लोगों का कोरोना संक्रमण ठीक किया जा चुका है. शी को उम्मीद है कि नई दवा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में तेज और प्रभावकारी भूमिका अदा कर सकती है.
तालिबान ने दिया पाकिस्तान को झटका, कहा- 'कश्मीर भारत का आंतरिक मामला'
अमेरिकी कंपनी ने कोरोना की वैक्सीन का किया सफल ह्यूमन ट्रायल, जल्द दवा आने की उम्मीद