US China Tension: अमेरिका ने चीन की तीन कंपनियों पर पाकिस्तान को बैलिस्टिक मिसाइल के उपकरण मुहैया कराने के लिए प्रतिबंध लगाया है. अमेरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को इस बात की जानकारी दी. विदेश विभाग के अनुसार, चीन कंपनियों पर बैन अंतरराष्ट्रीय परमाणु अप्रसार और निरस्त्रीकरण शासन के तहत लगाए गए हैं. 


अमेरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में कहा कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) में स्थित तीन कंपनियों ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए मिसाइल से संबंधित वस्तुओं की आपूर्ति करने का काम किया है. ऐसे में इन चीनी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इनपर प्रतिबंध लगाया जा रहा है.


चीन ने हमेशा किया है पाकिस्तान का सहयोग 


गौरतलब है कि चीन हमेशा से पाकिस्तान का सहयोगी रहा है. पूरी दुनिया जानती है कि चीन इस्लामाबाद के सैन्य आधुनिकीकरण कार्यक्रम के लिए हथियारों और रक्षा उपकरणों का मुख्य आपूर्तिकर्ता रहा है. ऐसे में अमेरिकी विदेश विभाग ने जिन तीन चीनी कंपनियों के खिलाफ एक्शन लिया है वे जनरल टेक्नोलॉजी लिमिटेड, बीजिंग लुओ लुओ टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड और चांगझोउ यूटेक कंपोजिट कंपनी लिमिटेड हैं.


इसलिए बैन हुईं चीनी कंपनियां 


रिपोर्ट के अनुसार, जनरल टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने बैलिस्टिक मिसाइल रॉकेट इंजन में उपयोग किये जाने वाले ब्रेजिंग सामग्री की आपूर्ति के लिए काम किया है. वहीं, बीजिंग लुओ लुओ टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने मैंड्रेल और अन्य मशीनरी की आपूर्ति करने के लिए काम किया है. साथ ही चांगझोउ उटेक कंपोजिट कंपनी लिमिटेड ने साल 2019 से डी-ग्लास ग्लास फाइबर, क्वार्ट्ज कपड़े और उच्च सिलिका कपड़े की आपूर्ति के लिए काम किया है.


विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, "आज की कार्रवाई दर्शाती है कि संयुक्त राज्य अमेरिका सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसार, उनके वितरण के साधनों और संबंधित खरीद गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेगा, चाहे वे कहीं भी हों."


ये भी पढ़ें: Israel Hamas war: हमास के खात्मे की कसम, गाजा को घेरा फिर भी ऑपरेशन शुरु नहीं कर रही इजरायली सेना, क्या है अमेरिकी दबाव जिसने इजरायली सेना के कदम रोके