ताइवान को लेकर ट्रंप ने लिया यू-टर्न, चीन ने जताई खुशी
बीजिंग: चीन ने वन चाइना नीति को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख में आए बदलाव का स्वागत किया है. हालांकि चीन ने उन सवालों को टाल दिया जिनमें पूछा गया था कि क्या वाशिंगटन का यह बदला रुख बीजिंग की ओर से दी गई किसी रियायत के तहत सामने आया है.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा, ‘वन चाइना नीति चीन-अमेरिका संबंध की राजनीतिक बुनियाद है. इसको कायम रखना और पहले के समझौतों के आधार पर इसको क़बूल करना अमेरिकी सरकार की प्रतिबद्धता है. यह चीन की ओर से अपनाया गया पुराना रुख भी है.’
लू ने चीन की इस नीति से जुड़े कई सवालों पर कहा, ‘राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ टेलीफोन पर बातचीत में ट्रंप ने कहा कि वे ‘वन चाइना’ पॉलिसी को लेकर प्रतिबद्ध हैं. हम इसकी सराहना करते हैं.’ चीन अपनी इस नीति के तहत ताइवान को अपना हिस्सा बताता है.
ट्रंप और शी के बीच बातचीत के बाद व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘राष्ट्रपति शी के आग्रह पर राष्ट्रपति ट्रंप ‘वन चाइना’ नीति का सम्मान करने को सहमत हुए हैं.’ राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का यह पहला बड़ा कूटनीतिक बदलाव है जिसे चीन की ओर से बड़ी जीत के तौर पर पेश किया जा रहा है.
यह पूछे जाने पर कि क्या चीन ने ट्रंप के इस रुख के लिए कोई रियायत की है. इस सवाल के जवाब पर लू ने कहा, ‘दोनों राष्ट्रपतियों के बीच फोन पर बातचीत से यह जाहिर हो चुका है कि अमेरिकी सरकार ‘वन चाइना’ नीति को लेकर प्रतिबद्ध है. हम इसकी सराहना करते हैं.’