China laser metal cutting beam: चीन ने एक ऐस हथियार ईजाद कर लिया है जिसने दुनिया के लिए परेशानी का सबब बन गया है. इस हथियार के जरिए चीन अपने दुश्मनों के पल भर में अंधा बना सकता है. वहीं इस हथियार की इतनी ताकत है कि इसके जरिए लोहे को तरह पलक झपकते गलाया जा सकता है.


दरअसल "क्रेजी ली" के नाम से मशहूर एक चीनी वैज्ञानिक ने छोटे ड्रोन को शक्तिशाली धातु-काटने वाली लेजर किरणों का उत्सर्जन करने की क्षमता से लैस किया है. इस कारनामे को पहले असंभव माना जाता था. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के तहत नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी के एक सहयोगी शोधकर्ता ली शियाओ ने इस हथियार को तैयार किया है.


इतना ताकतवर है ये हथियार


आम तौर पर केवल पांच माइक्रोवाट की शक्ति वाली 1080 नैनोमीटर लेजर बीम किसी इंसान को अंधा बना सकती है. चीनी ड्रोन लेजर बीम इससे 20 करोड़ गुना ज्यादा ताकतवर है. अध्ययन के अनुसार, इस दर्ज के लेजर बीम से धातु को आराम से काटा जा सकता है. अगर इस लेजर बीम के आड़े इंसानी जिस्म आ जाता है तो ये उसे पलक झपकते ही भाप में बदल देगा. वहीं लोहे को भी पानी की तरह तरल अवस्था में चंद सेकेंड में लाया जा सकता है.


अध्ययन में कहा गया है कि, "भविष्य में टारगेट का पता लगाने के लिए कई ड्रोनों को इस हथियार से लैस किया जा सकता है और फिर जमीन पर इससे निशाना साधा जा सकता है."


इस हथियार में नया क्या?


लेजर बीम से किसी चीज को पहले भी काटा जा सकता था लेकिन इसके लिए भारी उपकरण को इस्तेमाल में लाया जाता है. चीनी वैज्ञानिकों ने इतने शक्तिशाली लेजर को एक छोटे से घरेलू ड्रोन में तैयार कर दिया है.


ये भी पढ़ें:


क्या आपने देखा बशर अल-असद का वाला 'सलमान खान' अवतार? जमकर वायरल हो रहीं तस्वीरें