China: चीनी स्टूडेंट्स ने बनाया कमाल का कोट, पहनते ही 'गायब' हो जाता है इंसान, सरकार के भी उड़े होश
Invisible Coat: चीन के कुछ छात्रों ने एक ऐसा कोट बनाने का दावा किया है, जिसे पहनने के बाद इंसान दिखाई नहीं देता है. इसे एआई वाले सिक्योरिटी कैमरे की मदद से भी पकड़ा नहीं जा सकता है.
China Latest Technology: चीन अपनी टेक्नोलॉजी और नए-नए अविष्कारों को लिए दुनिया भर में मशहूर है. हाल ही में चीन ने एक ऐसी चीज बनाई है जिसकी वजह से एक बार फिर से ड्रैगन की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. इस चीज के बारे में जानकर हर कोई पहली बार में हैरान हो रहा है.
दरअसल, चीन के कुछ स्टूडेंट्स ने मिलकर एक ऐसा कोट बनाया है जिसे पहनने के बाद इंसान गायब हो जाता है. इस कोट का नाम InvisDefense रखा गया है. यह कोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित तकनीक पर बना है. इस कोट को जब इंसान पहनता है तो गायब होने लगता है.
रात में ज्यादा अच्छे से काम करता है कोट
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कोट सिक्योरिटी कैमरों की नजर से भी बचा सकता है. ऐसे में इस कोट का यूज चीन गलत काम के लिए भी कर सकता है. इसे बनाने वाले स्टूडेंट्स का कहना है कि इस कोट को पहनने के बाद इंसान दिखाई नहीं देता है. एआई वाले सिक्योरिटी कैमरे की मदद से भी इंसान को पकड़ा नहीं जा सकता है. यह कोट रात में ज्यादा अच्छे से काम करता है.
चीनी सरकार ने खतरों को देखते हुए लगाया प्रतिबंध
हालांकि इस कोट के खतरे को देखते हुए खुद चीनी सरकार ने भी इस पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके पीछे की वजह सिक्योरिटी ही बताई गई है. चीनी सरकार ने इस पर बैन लगाते हुए कहा था कि इस कोट को ट्रैक करना मुश्किल है ऐसे में इसकी मदद से किसी भी संदिग्ध सामान को कहीं भी ले जाया जा सकता है.
पहले भी अपने अविष्कारों से दुनिया को हैरान कर चुका है ड्रैगन
बता दें कि चीन ने पिछले कुछ साल में ऐसे-ऐसे अविष्कार किए हैं जिसने पूरी दुनिया को हैरान किया है. उसने आर्टिफिशियल सूरज बनाकर सबको दंग कर दिया था. इसके बाद चीन ने ऐसे ही एक चांद बनाने की घोषणा की थी. यही नहीं चीन ने इसी तरह से कुछ गायें भी बनाई हैं जो दूध देने के मामले में कहीं आगे हैं.
ये भी पढ़ें