China Covid Cases: चीन के लॉकडाउन शहर शीआन (Lockdown City Xi'an) में कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप को नियंत्रित करने की दिशा में एक और कड़ा कदम उठाया गया है. शीआन के निवासियों को शहर में ड्राइविंग (Driving) करने पर रोक लगा दी गई है. इससे पहले लॉकडाउन (Lockdown) के तहत शहर की 13 मिलियन आबादी को घर में रहने के निर्देश दिए गए थे. 


चीन में 21 महीने बाद फिर से कोरोना वायरस से संक्रमितों (Coronavirus Infected) के मामले दर्ज हो रहे हैं. चीन में कोरोना के मामले अन्य देशों के मुकाबले काफी कम कर हैं, क्योंकि चीन अपनी 'जीरो कोविड' नीति के तहत सीमा प्रतिबंध, लंबे समय तक क्वारंटीन और समय पर लॉकलाउन को सख्ती से लागू किया है, जिस पर वो अभी भी अडिग है, क्योंकि राजधानी बीजिंग (Beijing) में फरवरी 2022 में शीतकालीन ओलंपिक (Winter Olympics) का आयोजन होना है, जिसमें हजारों की संख्या में विदेशी विजिटर्स शामिल होंगे.  


13 मिलियन लोग घरों में बंद हैं


वहीं, शीआन शहर में बीते पांच दिनों से 13 मिलियन लोग अपने घरों में बंद हैं. आज से प्रतिबंधों को और सख्त करते हुए वाहन चलाने से रोक दिया गया है. कहा गया है कि जब तक कोरोना मामले नियंत्रित नहीं होते, तब तक सड़कों पर किसी को वाहन चलाने की अनुमित नहीं है. पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारी कारों का सख्ती से निरीक्षण करेंगे. नियम तोड़ने वालों को 10 दिनों की हिरासत और 500 युआन (78 डॉलर) का जुर्माना हो सकता है.


 इससे पहले शीआन (Xi'an) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के लिए दर्जनों अधिकारियों को सजा दी गई थी. 26 अधिकारियों को कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने में अपर्याप्त सख्‍ती बरतने के लिए दंडित किया गया था.