China Civilian Astronaut Into Space: अतंरिक्ष में अमेरिका को चुनौती देने की कोशिश में लगे चीन (China) ने एक नए मिशन का ऐलान किया है. चीन अब एक सिविलियन एस्‍ट्रोनॉट को तियांगोंग स्‍पेस स्टेशन (Tiangong space station) के चालक दल के मिशन के हिस्से के रूप में अंतरिक्ष में भेजेगा. चीन की स्‍पेस एजेंसी ने यह जानकारी दी.


चाइनीज मीडिया के मुताबिक, यह चीन की तीसरी पीढ़ी के अंतरिक्ष यात्रियों के लिए पहली उड़ान होगी और किसी भी चीनी नागरिक के लिए पृथ्वी से अंतरिक्ष में उड़ान भरने का यह पहला मौका होगा. अब तक अंतरिक्ष में भेजे गए सभी चीनी अंतरिक्ष यात्री पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) का हिस्सा रहे हैं.




स्‍पेसफ्लाइट में ये 3 लोग जाएंगे
चीन की स्‍पेस एजेंसी के प्रवक्ता लिन शिकियांग ने सोमवार, (29 मई) को कहा, "पेलोड एक्‍सपर्ट गुई हाईचाओ बीजिंग यूनिवर्सिटी ऑफ एरोनॉटिक्स एंड एस्ट्रोनॉटिक्स में प्रोफेसर हैं. वही, मंगलवार को उड़ान भरने वाले स्‍पेसक्रॉफ्ट में स्‍पेस साइंस एक्‍सपेरिमेंटल पेलोड के ऑन-ऑर्बिट संचालन के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार होंगे. उनके अलावा मिशन के कमांडर जिंग हैपेंग हैं, और तीसरे चालक दल के सदस्य झू यांग्झू हैं."


शी जिनपिंग के निर्देश पर तेज की प्‍लानिंग 
लिन शिकियांग ने कहा, "वे मंगलवार को सुबह 9.31 बजे (0131 GMT) उत्तर-पश्चिम चीन में जियुक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से उड़ान भरने के लिए तैयार हैं. राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निर्देश पर, चीन के "स्‍पेस ड्रीम" की योजनाओं को तेज कर दिया गया है."
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ने मनुष्यों को चंद्रमा पर भेजने की उम्मीद के साथ अपने सैन्य-संचालित अंतरिक्ष कार्यक्रम में अरबों डॉलर का निवेश किया है.


2029 तक इंसानों को चांद पर भेजने की तैयारी
दरअसल, चीन अंतरिक्ष में भी अमेरिका और रूस के साथ होड़ में आना चाहता है, इसलिए वो भारी खर्च कर रहा है. वह चंद्रमा पर एक बेस तैयार करने की योजना भी बना रहा है और उसके नेशनल स्‍पेस एडमिनिस्‍ट्रेशन ने कहा है कि उनका लक्ष्य 2029 तक एक क्रूड लूनर मिशन लॉन्‍च करना है.


यह भी पढ़ें: धरती की सबसे सुनसान जगह, यहां जमीन से ज्यादा पास है स्पेस स्टेशन! दफ्न हैं सैंकड़ों सैटेलाइट