China Company Appraisal: साउथ वेस्ट चाइना की एक कंपनी ने काम करने वालों से माफी मांगी है. माफी मांगने की वजह ये है कि कंपनी ने काम करने वालों की सैलरी में सिर्फ 50 युआन की बढ़ोतरी की है, जो भारतीय रुपये के हिसाब से मात्र 605 रुपये ही होती है. साउथ चाइना की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने माफी मांगते हुए लिखा कि कंपनी को पिछले साल बिजनेस में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. 


चीन में दरवाजा बनाने की कंपनी मिक्सिन है, जिसने ऐसा कदम उठाया. मिक्सिन के ऐसे माफी मांगने वाले बिहेवियर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तारीफ कर रहे हैं. एक आउटलेट के मुताबिक कंपनी का एक आंतरिक कागजात चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है. 


605 रुपये की बढ़ोतरी


वायरल पोस्ट पर लिखा हुआ है कि हमें ये कहते हुए दुख हो रहा है कि हम साल 2023 में हर एक कर्मचारी की सैलरी में सिर्फ 50 युआन (605 रुपये) की ही बढ़ोतरी कर पाए है. ये बहुत ही कम अमाउंट है, लेकिन हमसे जो बेहतर हो पाया हमने आप लोगों के लिए किया है.


कंपनी के ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर लीयो ने साउथ चाइना पोस्ट को बताया कि पिछले साल कंपनी अपने बिजनेस में सफल नहीं हो पाई. इसके पीछे की खास वजह कोविड-19 लॉकडाउन रहीं, जिसके बाद चीन के हाउसिंग मार्केट पर खासा प्रभाव पड़ा है. 


कंपनी में काम करने वालों को दिया भरोसा


उन्होंने कहा कि साल 2022 हमारे लिए बहुत ही खराब गुजरा है, लेकिन इस सबके बावजूद हम कंपनी के स्टाफ को सुरक्षा देने का काम करेंगे. इसका असर कंपनी में काम करने वाले 6 हजार लोगों पर पड़ा है. हमारे साथ काम करने वाले खुश हैं, क्योंकि उनको पता है कि हम किस स्थिति से गुजर रहे हैं. कंपनी के आंतरिक मेमो वायरल होने के बाद से लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा कि 50 युआन भी कम नहीं है, हमारी कंपनी ने तो उल्टा हमारे सैलरी ही काट ली है. 


ये भी पढ़ें:World Economic Forum 2023: सऊदी अरब ने अब किया एक ऐलान, भारत को होगा जबरदस्त फायदा, जानिए क्या है मामला