Viral News: शौच करते और खाना बनाते हुए एक व्यक्ति की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फ्लैट को कुछ इस कदर डिजाइन किया गया है कि इसमें रहने वाला व्यक्ति शौच करते हुए खाना बना सकेगा. आप हैरान हो इससे पहले बता दें कि जगह के अभाव के कारण इस फ्लैट को ऐसा बनाया गया है.
हाल के दिनों में शहरों में रहने वाले लोगों की तादाद बढ़ रही है. ऐसे में रहने के लिए जगह कम पड़ रही है. इसी को देखते हुए चाइना में नैनो फ्लैट बनाये गए हैं. इसी में से चीनी के शंघाई में बने एक फ़्लैट का फोटो वायरल हो रहा है. शंघाई में छह वर्ग मीटर के कमरे को प्रति माह 4500 रुपयों में किराये पर लिया जा सकता है.
कीमत 5 हजार से भी कम
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने एक रियल एस्टेट एजेंट की ओर से सोशल मीडिया पर फ्लैट का वीडियो डाले जाने के बाद यह तेजी से ट्रेंडिंग में आ गया. रिपोर्ट में बताया गया है कि शहर के किंगपू जिले के एक गांव में तीन मंजिला घर की सीढ़ियों के नीचे बने एक स्टोररूम से बदलकर इसे पुनर्निर्मित किया गया था.
रिपोर्ट में कहा गया है कि दो खिड़कियों वाले स्टूडियो में एक तरफ एक छोटा सिंगल बेड और दूसरी तरफ एक किचन और शौचालय शामिल है. इसमें वॉशिंग मशीन, गर्म पानी और रसोई के नल के लिए शॉवर अटैचमेंट भी है. इस मिनी फ्लैट के मुकाबले पड़ोस के फ्लैट 12000 रुपये में किराये पर मिल रहे हैं.
वीडियो को एक एस्टेट एजेंट ली ने 23 दिसंबर को टिक्कॉक के चीनी संस्करण डॉयिन पर पोस्ट किया था. वीडियो में शख्स कहता दिख रहा है- चलो एक कमरा देखते हैं जिसका किराया केवल 380 युआन प्रति माह (4,587 रुपये) है. एक बिस्तर है और खिड़कियां हैं. एक रसोई और एक शौचालय है. आप भोजन तैयार करने के लिए शौचालय पर बैठ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Cristiano Ronaldo: सउदी अरब में रोनाल्डो का 'आलीशान घर', तस्वीरें देख यकीन नहीं होगा